- Home
- /
- धारणी में बुरहानपुर के गोविंदाओं ने...
धारणी में बुरहानपुर के गोविंदाओं ने मारी बाजी

डिजिटल डेस्क, धारणी (अमरावती)। विदर्भ स्तरीय भव्य दही-हांडी स्पर्धा का आयोजन युवा स्वाभिमान की ओर से धारणी में किया गया। इस स्पर्धा में करीब 10 गाेविंदा टीमों ने हिस्सा लिया। दही-हांडी स्पर्धा में फिल्म अभिनेता चंकी पांडे की उपस्थिति सभी के आकर्षण का केंद्र रही। स्पर्धा में बुर्हानपुर के प्रताप मंडल के गोविंदाओं ने बाजी मारी। यहां के जिला परिषद हाईस्कूल के भव्य मैदान पर आयोजित दही-हांडी स्पर्धा को देखने के लिए मेलघाट के दूरदराज से हजारों नागरिकों ने उपस्थिति दर्शाई। इस अवसर पर सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा, मप्र नेपा नगर की विधायक सुमित्रा कासदेकर, पूर्व विधायक मंजू दादू, पूर्व विधायक प्रभुदास भिलावेकर समेत मेलघाट के भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे। स्पर्धा में द्वितीय पुरस्कार शिरजगांव के बाल साम्राज्य पथक के गोविंदाओं ने प्राप्त किया। वहीं तृतीय पुरस्कार श्रीराम मंडल बुर्हानपुर की टीम को प्राप्त हुआ। अभिनेता ने किया मनोरंजन कार्यक्रम के दौरान अभिनेता चंकी पांडे ने अपनी फिल्मों के डायलॉग सुनाकर शहरवासियों को खूब हंसाया।
Created On :   26 Aug 2022 3:42 PM IST