सरकार ने बनाई कमेटी, 15 दिन में देगी रिपोर्ट,गोसीखुर्द प्रकल्पग्रस्तों का आंदोलन खत्म

govt constitute committee for Gosikhurd project affected people
सरकार ने बनाई कमेटी, 15 दिन में देगी रिपोर्ट,गोसीखुर्द प्रकल्पग्रस्तों का आंदोलन खत्म
सरकार ने बनाई कमेटी, 15 दिन में देगी रिपोर्ट,गोसीखुर्द प्रकल्पग्रस्तों का आंदोलन खत्म

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले से हैदराबाद हाउस में हुई चर्चा के बाद विधायक बच्चू कडू के नेतृत्व में जारी गोसीखुर्द प्रकल्पग्रस्तों का आंदोलन आज खत्म हो गया। सरकार ने प्रकल्पग्रस्तों की समस्या का समाधान करने के लिए एक कमेटी बनाई है, जो 15 दिन में सरकार को रिपोर्ट देगी। पालकमंत्री ने गोसीखुर्द बांध से एक मीटर पानी तुरंत कम करने का भरोसा दिया।

आंदोलनकर्ताओं ने एमएलए होस्टल पर कर लिया था कब्जा

याद रहे गोसीखुर्द प्रकल्पग्रस्तों ने शुक्रवार को विधायक कडू के नेतृत्व में जबरदस्त आंदोलन करते हुए विधायक निवास पर कब्जा कर लिया था। आंदोलनकारियों ने विधायक निवास के छत पर पहुंचकर पानी की टंकियां व ईंटे फेंक दी थी। आंदोलन को देखते हुए परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। सरकार ने प्रकल्पग्रस्तों के आंदोलन को गंभीरता से लिया। पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने विधायक बच्चू कडू से संपर्क कर चर्चा के लिए बुलाया। पालकमंत्री ने हैदराबाद हाउस में विधायक कडू व आंदोलनकारियों से चर्चा की। प्रकल्पग्रस्तों की समस्याएं सुनी गई। पालकमंत्री ने गोसीखुर्द बांध का पानी तुरंत एक मीटर कम करने, 18 नागरी सुविधा तुरंत शुरू करने का भरोसा दिया।

कमेटी 15 दिनों में देगी रिपोर्ट

प्रकल्पग्रस्तों की समस्या के समाधान के लिए एक कमेटी बनाई गई। कमेटी संबंधित गांवों का दौरा कर 15 दिन में सरकार को रिपोर्ट देगी। मुख्यमंत्री खुद रिपोर्ट पर ध्यान देंगे। पालकमंत्री ने प्रकल्पग्रस्तों के साथ नाइंसाफी नहीं होने देने का आश्वासन दिया। पालकमंत्री के आश्वासन के बाद प्रकल्पग्रस्तों ने आंदोलन वापस लिया। चर्चा सकारात्मक होने की सूचना विधायक निवास पहुंचते ही कल से छत पर डटे आंदोलनकारी नीचे उतरकर अपने गांव की आेर रवाना होने लगे। बैठक में पालकमंत्री के साथ विभागीय आयुक्त अश्विन मुदगल, अतिरिक्त जिलाधीश प्रकाश पाटील, सिंचाई विभाग के अधिकारी, प्रकल्पग्रस्तों की आेर से विधायक बच्चू कडू, बालकृष्ण जुआर, मंगेश वंजारी, संजय अतकरी आदि शामिल थे। आंदोलन खत्म होने के बाद पुलिस बल भी विधायक निवास परिसर से कम कर दिया गया।

Created On :   20 Oct 2018 7:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story