- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Govt has now issued a new sand mining policy under Policy of 2017
दैनिक भास्कर हिंदी: नये रेत नियम जारी : ग्राम पंचायतें और नगरीय निकाय करेंगी खदानों का संचालन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राज्य सरकार ने वर्ष 2017 में नई रेत नीति बनाने के बाद अब इस नीति के तहत नई रेत खनन नीति भी जारी कर दी है। इन नियमों के तहत अब रेत खनन के ठेके राज्य खनिज निगम नहीं देगा बल्कि जिन क्षेत्रों में रेत की स्वीकृत खदानें हैं उन क्षेत्र की ग्राम पंचायतें एवं नगरीय निकाय इन रेत खदानों का संचालन करेंगे। यही नहीं सरकार द्वारा इस संबंध में आम लोगों को सुविधा देने के लिये सेण्ड पोर्टल भी बनाया है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति विहित शुल्क जमा कर संबंधित ग्राम पंचायत या नगरीय निकाय द्वारा संचालित रेत खदान से सीधे अपने ट्रकों के माध्यम से रेत निकाल कर ले जा सकेगा।
ज्ञातव्य है कि प्रदेश में कुल 1266 रेत खदानें चिन्हित हैं। इनमें नर्मदा नदी पर 160 तथा अन्य नदियों पर 1106 खदानें चिन्हित हैं। नये नियमों में आठ मामलों में रेत निकालने अथवा हटाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। ये हैं : किसी पुल से 200 मीटर तक। किसी जलप्रदाय योजना या जल संसाधन स्कीम के 200 मीटर अपस्ट्रीम एवं डाउनस्ट्रीम क्षेत्र में। राष्ट्रीय राजमार्ग तथा रेल्वे लाईन के किनारों से 100 मीटर तक। किसी नहर, बांध या भवन से 50 मीटर तक। राजकीय राजमार्ग के किनारों से 50 मीटर तथा अन्य सडक़ों के किनारों से 10 मीटर तक। ऐसे क्षेत्र जोकि बाढ़ नियंत्रण हेतु निर्मित किये गये हैं, से निर्धारित दूरी तक। सांस्कृतिक, धार्मिक, ऐतिहासिक तथा पुरातात्विक महत्व के स्थल के निकट उनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये, इन स्थानों से 200 मीटर तक। ऐसे क्षेत्र जो जिना कलेक्टर द्वारा पर्यावरण या अन्य कारण से प्रतिबंधित घोषित किये गये हैं। इसके अलावा नियम में यह भी प्रावधान किया गया है कि नर्मदा नदी के किनारे स्वीकृत रेत खदानों में रेत खनन हेतु मशीनों का उपयोग नहीं किया जायेगा।
नये नियमों में बताया गया है कि ग्राम पंचायतें और नगरीय निकायों को उनके द्वारा संचालित रेत खदान पर 75 रुपये प्रति घनमीटर रायल्टी तथा इसके अतिरिक्त 50 रुपये प्रति घनमीटर शुल्क जिला खनिज प्रतिष्ठान को देय होगी। 75 रुपये प्रति घनमीटर रायल्टी में से 50 रुपये संबंधित ग्राम पंचायत या नगरीय निकाय के खाते में जायेगी और शेष 25 रुपये राज्य खनिज निगम को दिये जायेंगे।
नये नियमों में निजी व्यक्तियों द्वारा रेत का भण्डारण कर उसका विक्रय करने की भी प्रावधान किया गया है तथा इसके लिये उन्हें अनुज्ञप्ति लेनी होगी। स्वयं के निर्माण हेतु कोई भी व्यक्ति अपने यहां 50 घनमीटर रेत का भण्डारण कर सकेगा लेकिन ऐसा व्यक्ति कोई कालोनाईजर या ठेकेदार नहीं हो सकेगा। निजी भूमि पर भी रेत खनन हेतु अनुज्ञप्ति लेनी होगी। रेत खनन स्थलों पर रेत ढोहने वाले वाहनों पर जीपीएस लगाये जाने का भी प्रावधान किया गया है।
अवैध उत्खनन पर होगी यह कार्यवाही
नियमों में बताया गया है कि अवैध उत्खनित या भण्डारित रेत खनिज पर रायल्टी का न्यूनतम 60 गुना या रुपये बीस हजार रुपये, इनमें से जो भी अधिक हो, जुर्माना लगाया जा सकेगा। इतनी ही और राशि पर्यावरण क्षतिपूर्ति के रुप में भी वसूली जायेगी। पहली बार प्रकरण बनने पर तो संबंधित वाहन एवं औजार राजसात नहीं होंगे लेकिन दूसरी बार प्रकरण बनने पर अनिवार्य रुप से राजसात होंगे।
इनका कहना है
‘‘नये रेत नियम आम जनों की सुविधा प्रदान करने के लिये बनाये गये हैं तथा पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति रेत निकाल सकेगा। रेत की दरें संबंधित ग्राम पंचायतें एवं नगरीय निकाय तय करेंगे तथा भण्डारण करने वाले स्टाकिस्ट भी अपनी दरें तय कर सकेंगे। - एनके हंस, सुपरिन्टेंडेंट जियोलाजिस्ट, राज्य खनिज संचालनालय मप्र
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पांढुर्ना को जिला बनाने शिवराज ने दिया आश्वासन, कहा- अनुकूल परिस्थितियों पर निर्भर है कार्रवाई
दैनिक भास्कर हिंदी: शिवराज ने उड़ाया कांग्रेस-मायावती का मजाक, बोले- हाथी ने नहीं खाए केले
दैनिक भास्कर हिंदी: शिवराज के बयान पर बोले बीजेपी सांसद, दलितों के नाराज होने से पहले वापस लें बयान
दैनिक भास्कर हिंदी: MP: HC का आदेश- पीएम आवास योजना के तहत बने घरों से हटाएं मोदी-शिवराज की फोटो वाली टाइल्स
दैनिक भास्कर हिंदी: दिग्विजय सिंह का सीएम शिवराज को ओपन चैलेंज, कहा- सिद्ध करें करप्शन के आरोप