- Home
- /
- बालासाहेब स्मारक के लिए विस्तृत...
बालासाहेब स्मारक के लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे के स्मारक के लिए विस्तृत प्रारूप पेश करने का निर्देश नगर विकास विभाग को दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि नगर विकास विभाग ऐसा प्रारूप बनाए जिससे बालासाहब ठाकरे के राष्ट्रीय स्मारक से सभी को प्ररेणा मिल सके।
ठाकरे स्मारक को लेकर समीक्षा बैठक
मंगलवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में बालासाहब ठाकरे स्मारक को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में प्रदेश के उद्योगमंत्री सुभाष देसाई भी मौजूद थे। दादर के शिवाजी पार्क स्थित महापौर बंगले में बालासाहब ठाकरे का राष्ट्रीय स्मारक बनाया जाना है। बैठक में स्मारक से जुड़ी जानकारी देने के लिए प्रस्तुतिकरण दिया गया।
सुविधाओं का ध्यान रखना जरूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि बालासाहब ठाकरे के स्मारक का प्रारूप तैयार करते समय आने वाले अनुयायियों की संख्या, उनके लिए उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाएं, पार्किंग समेत अन्य सुविधाओं का ध्यान रखा जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मारक के लिए विस्तृत प्रारूप प्राप्त होने के बाद अगली कार्यवाही की जाएगी।
यह होगा खास
इससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा था कि दुनिया के लिए प्रेरणादायक स्मारक का निर्माण जल्दी ही होगा। इसके निर्माण के लिए सरकार हरसंभव मदद देगी। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा था कि शिवसेना प्रमुख के बिना महाराष्ट्र की कल्पना ही नहीं की जा सकती। लोग इस स्मारक के रूप में प्रदेश का सामाजिक और राजनीतिक वैभव देख सकेंगे। दिवंगत शिवसेना प्रमुख ने अपने विचारों से लाखों लोगों को प्रेरणा दी थी। स्मारक में डीजिटल प्रणाली से लैस संकेत स्थल से पूरी दुनिया में संदेश जाएगा।
Created On :   6 Feb 2018 9:22 PM IST