स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव : कांग्रेस व भाजपा में सीधी टक्कर

Graduate Constituency Election: A direct contest between Congress and BJP
स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव : कांग्रेस व भाजपा में सीधी टक्कर
स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव : कांग्रेस व भाजपा में सीधी टक्कर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में निर्दलीय संदीप जोशी समेत 7 उम्मीदवार चुनाव मैदान से हट गए। नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन इन 7 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए। अब चुनाव मैदान में 19 उम्मीदवार हैं।

इन्होंने नाम वापस लिया 
जिन 7 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिए, उनमें निर्दलीय संदीप जोशी, धर्मेश फुसाटे, गोकुलदास पांडे, शिवाजी सोनसरे, सचिदानंद फुलेकर, लोकभारती के प्रा. किशोर वरभे व निर्दलीय रामराव चव्हाण शामिल है। 1 दिसंबर को वोटिंग होगी आैर 3 दिसंबर को मतगणना होगी।

कांग्रेस-भाजपा के बीच अब सीधी टक्कर
इस चुनाव में निर्दलीय के रूप में अभिजीत वंजारी व संदीप जोशी ने नामांकन भरा था। कांग्रेस से अभिजीत वंजारी व भाजपा से महापौर संदीप जोशी चुनाव लड़ रहे हैं आैर इनके नाम से मिलते-जुलते नाम होने से पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों की चिंता बढ़ गई थी। 13 नवंबर को जांच पड़ताल में निर्दलीय अभिजीत रवींद्र वंजारी समेत 5 उम्मीदवारों का नामांकन खारिज हो गया था। निर्दलीय वंजारी का नामांकन खारिज होने से कांग्रेस के अभिजीत वंजारी को राहत मिली थी। निर्दलीय संदीप जोशी मैदान में रहने से भाजपा के संदीप जोशी की चिंता बढ़ गई थी। अब नामांकन वापसी के आखिरी दिन निर्दलीय जोशी ने भी नामांकन वापस लेने से भाजपा प्रत्याशी को राहत मिली है। कांग्रेस व भाजपा के बीच सीधी टक्कर होने के आसार बढ़ गए हैं। 
 

Created On :   18 Nov 2020 4:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story