ग्राम पंचायत चुनाव की गतिविधियां तेज, तैयारी में जुटी कांग्रेस  

Gram Panchayat election activities intensified, Congress in preparation
ग्राम पंचायत चुनाव की गतिविधियां तेज, तैयारी में जुटी कांग्रेस  
ग्राम पंचायत चुनाव की गतिविधियां तेज, तैयारी में जुटी कांग्रेस  

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  जिले में ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है  पालकमंत्री नितीन राऊत की उपस्थिति में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में चुनाव तैयारी को लेकर पदाधिकारियों से चर्चा की गई। इस चुनाव में ताकत दिखाने का आह्वान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से किया गया है। लेकिन सरपंच पद के लिए आरक्षण तय नहीं होने से कार्यकर्ताओं ने कार्य करने में अड़चन जताई है। कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि स्थानीय स्तर पर राजनीतिक स्थिति को देखते हुए रणनीति तैयार करें। सरपंच चुने जाने के लिए अधिक से अधिक ग्राम पंचायत सदस्य होने चाहिए। 

गौरतलब है कि जिला परिषद चुनाव में जिले में कांग्रेस अपना प्रभाव दिखा चुकी है। नवंबर 2019 में विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद जिले में जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस की जीत भाजपा के लिए बड़ा झटका थी। लंबे समय बाद कांग्रेस ने जिला परिषद की सत्ता पायी। लेकिन उस चुनाव में महाविकास आघाड़ी में खींचतान भी सामने आई। राकांपा की ओर से जिला परिषद में सत्ता में भागीदारी के लिए प्रयास किए जाते रहे। राकांपा नेता प्रफुल पटेल यहां आए। लेकिन कांग्रेस में एक नेता की जिद के सामने राकांपा को अपने कदम पीछे रखने पड़े। 

महाविकास आघाड़ी में ही समन्वय मजबूत रखने का प्रयास : जिप की सत्ता में न तो राकांपा को स्थान मिल पाया न ही शिवसेना को। लिहाजा माना जा रहा है कि इस चुनाव में महाविकास आघाड़ी में ही समन्वय मजबूत रखने का प्रयास किया जाएगा। हालांकि ग्राम पंचायत चुनाव के बारे में कहा जाता है कि यह चुनाव राजनीतिक दल से संबंधित नहीं रहता है। राजनीतिक दल के चुनाव चिन्ह पर उम्मीदवार मत नहीं मांगता है। लेकिन विविध पैनल व गुट तैयार करके राजनीतिक दल व बड़े नेता अपना प्रभाव दिखाते रहते हैं। 

अंदरूनी स्पर्धा आ सकती है सामने : इस बार कांग्रेस में अंदरूनी स्पर्धा सामने आ सकती है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व पूर्व मंत्री राजेंद्र मुलक उमरेड, रामटेक व कामठी क्षेत्र में अपने समर्थक कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत दिलाने का प्रयास करेंगे। उधर जिप की राजनीति में प्रभाव दिखाने वाले अन्य नेता पूरे जिले में अपने समर्थकों को आगे करने में लगे हैं। पालकमंत्री नितीन राऊत भी अपने स्तर पर रामटेक क्षेत्र में समर्थक कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ाने में लगे हैं। बताया जा रहा है कि एक दो दिन बाद कांग्रेस की चुनाव रणनीति पर अमल होने लगेगा। 23 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगा। 30 दिसंबर के बाद चुनाव जनसंपर्क होगा। 15 जनवरी 2021 को मतदान होगा। 

Created On :   21 Dec 2020 1:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story