फिर से जारी होगा ग्राम पंचायत चुनाव कार्यक्रम

Gram Panchayat election program will be released again
 फिर से जारी होगा ग्राम पंचायत चुनाव कार्यक्रम
 फिर से जारी होगा ग्राम पंचायत चुनाव कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क, मुंबई । कोरोना संकट के चलते राज्य की 1 हजार 566 ग्राम पंचायतों के स्थगित चुनाव कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। राज्य चुनाव आयुक्त यू पी एस मदान ने शनिवार को कहा कि ये चुनाव नए सिरे से घोषित किये जाएंगे। श्री मदान ने कहा कि राज्य के 19 जिलों के 1 हजार 566 ग्राम पंचायतों के सार्वजनिक चुनाव के लिए 24 फरवरी 2020 को चुनाव कार्यक्रम घोषित किये गए थे। इसके अनुसार 31 मार्च 2020 को मतदान होने थे। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते 17 मार्च 2020 को नामांकन पत्रों की जांच के चरण पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था।

उन्होंने बताया कि 31 जनवरी 2020 तक अपडेट विधानसभा मतदाता सूची के आधार पर ग्राम पंचायत चुनाव मतदाता सूची तैयार की गई थी। विधानसभा मतदाता सूची 1 जनवरी 2019 तक की थी। लेकिन भारत निर्वाचन आयोग ने 1 जनवरी 2020 तक अपडेट मतदाता सूची 25 सितंबर 2020 को प्रकाशित कर दी। नई मतदाता सूची में दर्ज लोग भी चुनाव लड़ सके और मतदान कर सके इसके लिए राज्य चुनाव आयोग ने 5 फरवरी 2020 के आदेश के तहत तैयार मतदाता सूची को रद्द कर दिया है। इस लिए मतदान कार्यक्रम फिर से घोषित किये जायेंगे। 

Created On :   21 Nov 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story