- Home
- /
- यह ग्राम पंचायत घर-घर फ्री में बांट...
यह ग्राम पंचायत घर-घर फ्री में बांट रही है सेनेटरी पैड्स

शीतलकुमार घोंगडे,कलंब। महिलाओं की सेहत को लेकर फिक्रमंद एक ग्राम पंचायत ने महिलाओँ को फ्री में सेनेटरी पैड्स बांटने का बीड़ा उठाया है । उस्मानाबाद जिले के हिंगण गांव की ग्राम पंचायत घर-घर फोन कर महिलाओं और युवतियों को फ्री में सैनिटरी पैड्स पहुंचा रही है। ग्राम पंचायत कर्मचारियों 7 दिनों में 40 महिलाओं तक सैनेटरी पैड पहुंचाकर जनजागृति की अनूठी मिसाल पेश की है।
गांव में हैं 250 महिलाएं
जानकारी के अनुसार कलंब तहसील अंतर्गत हिंगण गांव में 250 महिलाएं हैं। महिलाओं के सेहत को लेकर उन्हें स्वस्छता का संदेश देने के लिए ग्राम पंचायत ने गुढ़ी पाड़वा के अवसर पर यह पहल की है। ग्राम पंचायत के सरपंच संतोष कचपटे बताते हैं कि ग्रामीण इलाकों में गरीबी के कारण आज भी कई महिलाएं सैनिटरी पैड नहीं खरीद पा रही हैं। महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए पंचायत ने गांव में पहले सर्वे किया। इसमें पाया कि ज्यादातर महिलाओं को सैनिटरी पैड खरीदना मुश्किल था। हालांकि उन्हें यह भी पता है कि इसका उपयोग उनके स्वास्थ्य से जुड़ा है लेकिन माली हालत ठीक न होने के कारण वे इसे खरीद पाने में असमर्थ हैं। इसलिए ग्राम पंचायत ने सभी महिलाओं व युवतियों को मुफ्त में पैड देने की ठान ली।
ग्राम पंचायत मंजूर किया प्रस्ताव
पंचायत में प्रस्ताव रखकर उसे मंजूर किया गया। इस पर कुल 95 हजार रुपए की सालाना लागत आएगी। ग्राम निधि से 15 हजार रुपए की व्यवस्था कर 40 हजार रुपए फाइनेंस कमीशन से लिए जाएंगे। बचे हुए 40 हजार रुपए गांव के लोगों से इकठ्ठा किए जाएंगे। इसके तहत महिलाओं और युवतियों को फोन करते ही घर-घर जाकर सैनिटरी पैड मुफ्त मे दिए जा रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को सुविधा देना लक्ष्य है। सरपंच संतोष कचपटे बताते हैं कि सूखाग्रस्त इलाका होने के कारण महिलाएं सैनिटरी पैड पर खर्चा नहीं कर सकतीं। इसे देखते हुए पंचायत ने पहल की है। इसका लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को फ्री में सैनिटरी पैड मुहैया कराना है।

Created On :   25 March 2018 2:32 PM IST