- Home
- /
- ग्राम पंचायत की विद्युत आपूर्ति...
ग्राम पंचायत की विद्युत आपूर्ति खंडित, सरपंच ने दी आंदोलन की चेतावनी

डिजिटल डेस्क, चांदुर रेलवे अमरावती। ग्रामपंचायत की विद्युत आपूर्ति खंडित रहने से चांदुर रेलवे तहसील के कुछ सरपंचों ने सोमवार को आक्रामक भूमिका लेकर पंचायत समिति कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर आंदोलन किया। आगामी 15 दिनों में खंडित आपूर्ति पूर्ववत न किए जाने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है। इस समय थानेदार कुलकर्णी के नेतृत्व में पुलिस का कडा बंदोबस्त किया गया था। चांदुर रेलवे तहसील के ग्रामपंचायतोंं को काफी कम निधि मिलता है। पहले ही जलापूर्ति के विद्युत देयक, कर्मचारियों के वेतन उसके अलावा ग्रामपंचायत को उत्पन्न के 15 प्रतिशत पिछड़ा वर्गियों के उन्नति के लिए खर्च करना पड़ता है।
दिव्यांगों के लिए स्वनिधि के 5 प्रतिशत खर्च करनी पड़ती है। इसके अलावा विविध कार्यक्रम जयंती, पुण्यतिथि, सत्कार समारोह, नाली सफाई, कोरोना काल में दवाइों का छिड़काव, स्टेशनरी, कार्यालय का बिजली बिल, राष्ट्रीय उत्सव कार्यक्रम आदि ग्रामपंचायत द्वारा अलग-अलग उपक्रम जलापूर्ति की पाइपलाइन की देखभाल व दुरुस्ती का खर्च स्वनिधि से करना पड़ता है। स्वयं घोषणापत्र के कारण ग्रामपंचायत उत्पन्न में पहले ही कटौती हुई है। ऐसा रहते समय ग्रामपंचायत में स्ट्रीट लाइट का विद्युत देयक कैसे अदा करना इस तरह का प्रश्न सरपंचों ने उपस्थित किया है। जिससे शासन स्तर से विद्युत बिल का भुगतान करना चाहिए और गांवों की विद्युत आपूर्ति सुचारु करनी चाहिए। इस तरह की मांग करते हुए सरपंच व उपसरपंच आदि ने पंचायत समिति कार्यालय के गेट पर आंदोलन किया। पश्चात पंचायत समिति कार्यालय के सभागृह में गट विकास अधिकारी सतीश खानंदे, सहायक गट विकास अधिकारी सुधाकर उमक, विद्युत वितरण कंपनी के उपविभागीय अभियंता सागर नाईक की उपस्थिति में बैठक हुई। लेकिन इसमें कोई हल नहीं निकला। आगामी 15 दिन में इस समस्या का हल नहीं निकला तो आमरण अनशन की चेतावनी सरपंच व उपसरपंच ने दी है।
Created On :   28 Jun 2022 2:34 PM IST