महाराष्‍ट्र का स्‍थापना दिवस, मुंबई के शिवाजी पार्क में भव्य समारोह का आयोजन

grand celebration at shivaji park in mumbai on maharashtra day
महाराष्‍ट्र का स्‍थापना दिवस, मुंबई के शिवाजी पार्क में भव्य समारोह का आयोजन
महाराष्‍ट्र का स्‍थापना दिवस, मुंबई के शिवाजी पार्क में भव्य समारोह का आयोजन


डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्‍ट्र में मंगलवार को बड़े ही धूमधाम के साथ राज्‍य का स्‍थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस के लिए मुख्‍य समारोह का आयोजन मुंबई के शिवाजी पार्क में किया गया है। इस अवसर पर राज्‍य के राज्‍यपाल विद्यासागर राव मौजूद रहे। राज्‍य के रूप में महाराष्‍ट्र के अस्तित्‍व में आए हुए 58वां साल हो गए है। इस अवसर पर प्रदेशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शिवाजी पार्क में परेड भी की गई।

 



1960 में प्रदेश के रूप में आया था अस्तित्व में

महाराष्ट्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में राज्‍य की लोक कला, संगीत, थिएटर और अन्‍य विरासतों को प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर राज्‍य परिवहन निगम ने एक बड़ा फैसला लिया है। उसने भारतीय सेना और सुरक्षा बलों के शहीदों की पत्नियों को परिवहन निगम की बसों में आजीवन नि:शुल्‍क यात्रा का उपहार देने का ऐलान किया है। इस सुविधा के लिए शहीदों की पत्नियों को विशेष कार्ड दिए जाएंगे। गौरतलब है कि महाराष्‍ट्र आज के ही दिन 1960 में एक राज्‍य के रूप में अस्तित्व में आया था। इससे पहले वो मुंम्‍बई प्रांत का एक हिस्‍सा था। 


ट्विटर पर दी गई बधाई

राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर राज्य स्थापना दिवस पर बधाई दी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। और आने वाले सालों में राज्य के नई ऊंचाइयों पर पहुंचने की कामना की।

 

 

पीएम मोदी ने भी इस मौके पर लोगों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर महाराष्ट्र की लगातार प्रगति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की है। साथ ही कामना की है कि राज्य नई ऊंचाइयों को छुए और राष्ट्र के विकास में अपना योगदान देता रहे।

 

 

महाराष्ट्र दिवस के मौके पर राज ठाकरे ने अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट से पहली बार ट्वीट किया है। उनका ट्विटर एकाउंट एक साल पुराना है लेकिन उन्होंने पहला ट्वीट महाराष्ट्र डे पर किया है। 

 

 

यूपी में भी मनाया जा रहा महाराष्ट्र का स्थापना दिवस

महाराष्ट्र के स्थापना दिवस को लेकर  मंगलवार और बुधवार दो दिन राजभवन में महाराष्ट्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र सरकार, मराठी समाज और भातखण्डे संगीत संस्थान सम विश्वविद्यालय मिलकर कर रहे हैं। बुधवार को समापन कार्यक्रम में राज्यपाल के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन शिरकत करेंगे। 

Created On :   1 May 2018 3:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story