- Home
- /
- संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ...
संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ भव्य शुभारंभ

डिजिटल डेस्क पन्ना। नगर के नगायच परिवार द्वारा लक्ष्मी नारायण मंदिर बागरन टोला में सन्यासी बाबा आश्रम लक्ष्मी वाटिका में संगीतमय साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन ०१ दिसंबर से ०8 दिसंबर तक किया जा रहा है। गुरुवार को नगर के स्थानीय जगदीश स्वामी मंदिर से ढोल नगाड़ा व गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा प्रारम्भ हुई। जो लक्ष्मी वाटिका में जाकर संपन्न हुई तत्पश्चात कलश पूजन के साथ पहले दिन की कथा का शुभारंभ हुआ। इस कथा के कथा व्यास कृष्ण चैतन्य महाराज चित्रकूट हैं। कथा के प्रथम दिवस कथा व्यास द्वारा भागवत महत्व का वर्णन श्रोताओं को सुनाया गया। कथा के मुख्य श्रोता श्रीमती लक्ष्मी बाई व हिमांशु नगायच एवं इस कथा का आयोजन राजेश नगायच एडवोकेट, अरुण नगायच पार्षद, प्रमोद नगायच सहित संपूर्ण परिवार के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने समस्त धर्मप्रेमी जनता से कथा में पहुंचकर कथा श्रवण कर धर्मलाभ उठाने की अपील की है।
Created On :   2 Dec 2022 5:55 PM IST