सांप के काटने से दादी-पोती की मौत, दो की हालत गंभीर

Grandmother and daughter died due to snake bite in chhindwara
सांप के काटने से दादी-पोती की मौत, दो की हालत गंभीर
सांप के काटने से दादी-पोती की मौत, दो की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। बिछुआ के ग्राम जामुनटोला में सोमवार रात जहरीले सांप ने दादी और पोती को डंस लिया। सांप के काटने से पोती की घर पर ही मौत हो गई, जबकि दादी ने मंगलवार सुबह जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक ही घर में दो लोगों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि जामुनटोला निवासी 55 वर्षीय सहरवती पति कलीराम अपनी 5 साल की पोती खुशबू के साथ सो रही थी। रात लगभग 11 बजे दोनों को सांप ने डंस लिया। रात को ही परिजनों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस खराब होने के कारण नहीं आ सकी और खुशबू ने घर पर ही दम तोड़ दिया। वहीं सुबह 7 बजे सहरवती को गांव से बिछुआ अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सहरवती की मौत हो गई। वहीं अलग-अलग घटनाओं में सांप के काटने की वजह से गंभीर दो लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अस्पताल लाने नहीं मिली 108 एम्बुलेंस

मृतका सहरवती के भाई सिरदयाल भलावी ने बताया कि सांप के काटने से गंभीर सहरवती और खुशबू को अस्पताल लाने के लिए 108 फोन लगाया गया था। लेकिन एम्बुलेंस खराब होने की वजह से वाहन उपलब्ध नहीं हो सका। गांव से अस्पताल आने के लिए रात में कोई साधन नहीं था। इस वजह से सहरवती को सुबह अस्पताल लाया जा सका।

8 घंटे चली झाड़फूंक

जिले के ग्रामीण अंचलों में अभी भी मान्यता है कि सांप के काटने का इलाज डॉक्टर से नहीं, बल्कि झाड़फूंक से संभव है। सहरवती और खुशबू को रात लगभग 11 बजे सांप ने काटा। गांव के एक निजी डॉक्टर से प्राथमिक इलाज कराने के बाद भी हालत नहीं सुधरी तो परिवार ने गांव के एक भूमका का सहारा लिया। रात 11 से सुबह 7 बजे तक घर पर ही झाड़फूंक चलती रही। इस वजह से सहरवती को सही समय पर इलाज नहीं मिल सका। सुबह जब सहरवती को अस्पताल लाया गया तब तक सहरवती की हालत काफी गंभीर हो चुकी थी। डॉक्टरी इलाज के बाद भी उसे नहीं बचाया जा सका।

दो की हालत गंभीर

इधर चांद और कुंडीपुरा क्षेत्र में सांप के काटने से दो लोगों की हालत गंभीर होने से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि सोमवार रात चांद थाने के ग्राम तितरी निवासी 25 वर्षीय श्याम पिता विसनलाल वर्मा और कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम लहगडुआ निवासी मालती कुमरे को सांप ने डंस लिया। हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।

Created On :   1 Aug 2017 5:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story