- Home
- /
- अमरावती शहर में तैयार होगा ग्रीन...
अमरावती शहर में तैयार होगा ग्रीन ट्रैफिक कंट्रोल कॉरिडोर

डिजिटल डेस्क, अमरावती। नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ ही अमरावती शहर में ग्रीन ट्रैफिक कंट्रोल कॉरिडोर स्थापित किए जाने की शुरुआत की जाएगी। इस कॉरिडोर का उपयोग आपातकालीन स्थिति में किया जा सकेगा। अमरावती पुलिस आयुक्तालय की ओर से शहर सुरक्षा योजना के तहत यह प्रस्ताव गृहविभाग को भेजा गया था। जल्द ही इस योजना के पायलट प्रोजेक्ट का परीक्षण भी किया जाएगा।
शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की प्रस्तावित योजना को भी इसका हिस्सा बनाया जाएगा। इसके लिए गृहविभाग ने जिन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मंजूरी दी है, उनके साथ ही कुल 1300 स्थानों पर एचडी कैमरे लगाए जाएंगे। जिन स्थानों पर अधिक यातायात का बोझ होता है, उन्हें चिन्हीत कर आटोमेटिक ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम प्रणाली स्थापित की जाएगी। पुलिस आयुक्तालय की ओर से अमरावती मनपा को प्रस्ताव भी भेजा गया है। यह दोनोंं ही विभाग संयुक्त रूप से इस योजना पर कार्य करेंेगे। आटोमेटिक ग्रीन कोरिडोर का लाभ एम्बुलेंस चालकों, दमकल विभाग व पुलिस के वाहनेां को प्राप्त होगा। इस कॉरिडोअर का उपयोग वीआईपी मुवमेंट तथा आपातकालीन सेवाओं के लिए भी हो सकेगा।
नियम तोड़ना पड़ेगा महंगा
आटोमेटिक ग्रीन कॉरिडोअर प्रणाली लागू होने पर नियमों का उल्लंघन करनेवाले सरलता के साथ ट्रैक किए जा सकेंगे। वाहनों पर अधिक सवार होने पर ऑटोमैटिक प्रणाली के तहत वाहन चालकों को चालान भी प्राप्त होंगे। जिससे नियमों का उल्लंघन मुश्किल हो जाएगा।
Created On :   9 Feb 2022 1:27 PM IST