मरीज की मृत्यु से संतप्त परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़

Grieving relatives ransacked the hospital due to the death of the patient
मरीज की मृत्यु से संतप्त परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़
अमरावती मरीज की मृत्यु से संतप्त परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़

डिजिटल डेस्क,अमरावती ।  बडनेरा रोड पर स्थित रिम्स अस्पताल में गर्दन के पास की हड्डी में दर्द होने के कारण इलाज के लिए  दाखिल महिला की बुधवार, 11 मई को दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला की मृत्यु से संतप्त हुए उसके परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और डाक्टरों की लापरवाही से महिला मरीज की मृत्यु होने का आरोप करते हुए राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की है। जानकारी के अनुसार जिले के कुरहा निवासी दुर्गा संजय खंडारे (35) नामक महिला को रविवार, 8 मई को रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उस पर इलाज करनेवाले डाक्टरों ने दुर्गा की गर्दन के पास की नस का ऑपरेशन करने की सलाह दी। ऑपरेशन की तैयारियां शुरू हुई। ऑपरेशन के बाद महिला को अतिरक्त स्त्राव होने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ती गई। ऑपरेशन के बाद बेहोश रहनेवाली इस महिला ने सोमवार, 11 मई को अस्पताल में दम तोड़ दिया। दुर्गा की मृत्यु से संतप्त रिश्तेदारों ने रिम्स अस्पताल में तोड़फोड़ की। अस्पताल में हंगामे की खबर मिलते ही राजापेठ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मृतक दुर्गा के जेठ ने राजापेठ पुलिस थाने में अस्पताल के संबंधित डाॅक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
 

Created On :   12 May 2022 12:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story