- Home
- /
- डीजे पर गाना नहीं बजाया तो बेकाबू...
डीजे पर गाना नहीं बजाया तो बेकाबू हो गया दूल्हे का जीजा ,मचाया उत्पात

डिजिटल डेस्क,उमरिया। डीजे वाले द्वारा मनचाहा गाना नहीं बजाने पर दूल्हे का जीजा इस कदर नाराज होकर बिफर गया कि उसके उत्पात से यातायात जाम हो गया और चारों तरफ भगदड़ मच गई। गाना बजाने को लेकर नोकझोंक हुई जो इतनी बढ़ी कि जीजा नाराज होकर बेकाबू हो गया और बारातियों ने साउण्ड सिस्टम वालों की पिटाई कर दी। मामला थाना पहुंचने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
मामला नौरोजाबाद थाना का
मामला नौरोजाबाद थाना के ग्राम झींकाताल का है। टीआई राम कुमार धारिया ने बताया गांव में डिण्डौरी से बारात आई हुई थी। देर रात डीजे की धुन पर बाराती नाच कूद रहे थे। इसी दौरान अमित साहू व दूल्हे का जीजा बिट्टू साहू का गाना बजाने को लेकर विवाद होने लगा। उनकी पसंद का गाना नहीं बजने पर वे लोग डीजे चालक से गाली गलौज करने लगे। यही नहीं जब लोगों ने बीच बचाव किया तो वे लोग शराब के नशे में हाथा पाई पर उतारू हो गए। घटना में पारस साहू पिता लल्ला निवासी ग्राम पिनौरा को चोट भी आ गई। पीडि़त पक्ष की तरफ से पारस साहू ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने प्रकरण को जांच में लेते हुए आरोपी पक्ष से अमित साहू व बिट्टू के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। शिकायत अनुसार आरोपीगणों द्वारा डीजे वाले के साथ मारपीट करते हुए रोड लाइट को तोड़कर नुकसान पहुंचाया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध 294, 323, 506, 427, 34 ताहि का प्रकरण दर्ज किया है। पीडि़त के सिर में चोट बताई जा रही है।
बाद में हुए फेर
यहां बाराती उत्पात मचा रहे थे और उधर वधु पक्ष वाले बारात लगने का इंतजार कर रहे थे जैसे वधु पक्ष वालों को झगड़ा हाने की खबर मिली वे तत्काल घटना स्थल पहुंचे और किसी तरह मामला शांत कराया । जैसे तैसे बारात लगी और उसके बाद काफी विलंब से फेरे पड़ पाए ।
Created On :   28 Feb 2019 2:13 PM IST