समाज के विकास के लिए जरूरी है सामूहिक विवाह : तडस

डिजिटल डेस्क, नागपुर । शनिवार को तेली समाज के 17वें सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन सोमवारी क्वाटर स्थित संताजी सांस्कृतिक सभागृह में किया गया था। 5 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। सुबह रेशमबाग से बारात निकाली गई। लगभग 5 हजार लोगों ने वधू-वर को आशीर्वाद प्रदान किया। विवाह समारोह महाराष्ट्र प्रांतिक तेली समाज महासभा के अध्यक्ष रामदास तडस की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था। तडस ने कहा कि सामूहिक विवाह समाज के विकास के लिए आवश्यक है। कार्यक्रम में विधायक कृष्णा खोपडे, विघायक अभिजीत वंजारी, आयोजन समिति के अध्यक्ष बाबूराव वंजारी, समाज संस्था के प्रमुख रमेश गिरडे, मधुकर ठोंबरे, डाॅ. चंद्रशेखर गिल्लूरकर, डॉ. राजेश सावरबांधे, संजय महाकालकर, नितीन कुंभलकर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वामी भद्रे, अभय घाटोले, एड. पुरुषोत्तम घोटोले, केशवानंद सुरकार आदि का अहम योगदान रहा।
Created On :   19 March 2023 11:43 AM IST