- Home
- /
- सुपारी व्यापारी की टोह ले रहे...
सुपारी व्यापारी की टोह ले रहे जीएसटी दिल्ली के अधिकारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कानपुर से दिल्ली जा रही सुपारी से भरा ट्रक पिछले दिनों जीएसटी दिल्ली के हाथ लगा था। ट्रक ड्राइवर द्वारा नागपुर के गुरुदेव ट्रेडर्स का बिल थमाया गया था। फर्म की तलाश में नागपुर पहुंची जीएसटी दिल्ली की टीम फर्म का पता लगाने के लिए नागपुर के कारोबारी इलाके की खाक छान रही है। अभी तक की जांच में यह पता चला है कि जो बिल थमाया गया था, उस नाम की कोई फर्म ही नहीं है। ये सीधे तौर पर जीएसटी चोरी का मामला है।
न फर्म मिली, न मालिक
पिछले महीने सुपारी से भरा ट्रक नागपुर से कानपुर भेजा गया था। कानपुर से यह ट्रक दिल्ली रवाना हुआ था। बीच रास्ते में पुलिस ने इस ट्रक को पकड़कर जीएसटी दिल्ली को सूचित किया था। जीएसटी दिल्ली ने ट्रक को कब्जे में लेकर बिल जमा किया था। ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया गया था। इस फर्म की तलाश में जीएसटी दिल्ली की टीम नागपुर पहुंची है। न यह फर्म मिली, न फर्म का मालिक जीएसटी अधिकारियों के हाथ लगा।
कई व्यापारी इस खेल में शामिल
नागपुर से हर दिन लाखों रुपए की सुपारी की आवक-जावक होती है। फर्जी बिल के माध्यम से जीएसटी सरकार से वापस लेने की कोशिश होती रहती है। इसके पूर्व फर्जी बिल के आधार पर जीएसटी वापस लेने के कई मामले डीजीजीआई नागपुर द्वारा उजागर किए गए हैं। हालांकि इसमें सुपारी व्यापारी शामिल नहीं थे। दिल्ली से आई टीम सुपारी व्यापारियों पर नजर रख रही है। इस मामले में एक से ज्यादा सुपारी व्यापारी शामिल हो सकते हैं। सुपारी की आड़ में जीएसटी चोरी का गिराेह सक्रिय होने का संदेह जीएसटी अधिकारियों को है। दिल्ली की टीम ने अभी तक जीएसटी नागपुर से कोई सहयोग नहीं लिया है।
Created On :   13 Oct 2021 12:34 PM IST