पंकजा मुंडे के वैद्यनाथ सहकारी शुगर कारखाने पर जीएसटी विभाग का छापा

GST department raids Pankaja Mundes Vaidyanath cooperative sugar factory
पंकजा मुंडे के वैद्यनाथ सहकारी शुगर कारखाने पर जीएसटी विभाग का छापा
बीड पंकजा मुंडे के वैद्यनाथ सहकारी शुगर कारखाने पर जीएसटी विभाग का छापा

डिजिटल डेस्क, बीड।  जिले के परली में भाजपा की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे के वैद्यनाथ सहकारी शुगर कारखाना पर  जीएसटी विभाग के दस्ते ने अर्थिक लेन देन व दस्तावेज की जांच की जिससे महाराष्ट्र में खलबली मच गई है।  जानकारी के अनुसार केद्र सरकार की जीएसटी कर का भुगतान समय पर नही करने पर पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे के वैद्यनाथ सहकारी शुगर कारखाना की अर्थिक दस्तावेज की जांच की गई है।अभी तक भाजपा के विरोधीपक्ष नेता के खिलाफ ईडी,सीबीआई जांच की गई  किंतु अब भाजपा के पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे व स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे के वैद्यनाथ सहकारी शुगर कारखाना पर जीएसटी विभाग की छापेमारी  से राजनीतिक क्षेत्र में खलबली मच गई है।

भाजपा कार्यकर्ताओ में सन्नाटा 
वैद्यनाथ सहकारी शुगर कारखाना पर जीएसटी विभाग की कार्रवाई से बीड जिले के भाजपा कार्यकर्ता में बवाल मच गया है।जीएसटी कर का भुगतान समय पर नहीं करने पर इस कार्रवाई को आंजाम दिया गया है ।  अभी तक पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। कारखाना पर सासंद प्रीतम मुंडे संचालक पद पर हैं।

Created On :   13 April 2023 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story