- Home
- /
- #GST का असर रेल आरक्षण पर भी, उच्च...
#GST का असर रेल आरक्षण पर भी, उच्च श्रेणी के लिए अतिरिक्त चार्ज

डिजिटल डेस्क, शहडोल। जीएसटी लागू होने के साथ ही ट्रेनों की उच्च श्रेणी आरक्षण सुविधा में हुआ परिवर्तन शहडोल जैसे छोटे स्टेशनों को मंहगा पड़ने लगा है, क्योंकि ट्रेन बदलने के साथ ही अतिरिक्त रकम यात्रियों को अदा करनी पड़ रही है।
एक जुलाई से लागू नए प्रावधानों के अनुसार उस सुविधा को बंद कर दिया गया है, जिसके तहत कहीं से भी किसी भी स्टेशन का आरक्षण हो जाता था। नए बदलाव के तहत अब यदि किसी स्टेशन से सीधी ट्रेन की सुविधा नहीं है, तो जहां से गंतव्य तक की ट्रेन पकड़नी होगी, वहां से आरक्षण चार्ज देना होगा।
उदाहरण के लिए यदि शहडोल के यात्री को मुंबई की यात्रा करनी है तो उसे पहले कटनी अथवा जबलपुर जाना होगा, जहां से ट्रेन पकडऩी है। इसके लिए शहडोल से कटनी या जबलपुर तक का आरक्षण कराना होगा। फिर वहां से गंतव्य का आरक्षण मिलेगा। यह नियम उच्च श्रेणी एसी-2, एसी-3 टायर व प्रथम श्रेणी के लिए ही लागू है, जबकि स्लीपर का आरक्षण पूर्ववत रहेगा।।
Created On :   3 July 2017 6:55 PM IST