- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- GST evasion: team to catch gang leaves for Ludhiana, UP, Delhi
दैनिक भास्कर हिंदी: जीएसटी चोरी : गिरोह को पकड़ने टीम लुधियाना, उ.प्र., दिल्ली रवाना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर आसूचना महानिदेशालय (नागपुर) जोनल यूनिट के नेतृत्व में टीम लुधियाना, उत्तर प्रदेश और दिल्ली रवाना हुई है। यह टीम जीएसटी चोरी करने वाले गिराेह के लोगों को पकड़ने के िलए रवाना हुई है। इन लोगों ने औरंगाबाद के व्यापारियों को कमीशन का लालच देकर बुक में एंट्री करवा ली थी। वहीं बाहर भेजने के िलए जब दूसरे व्यक्ति को चालान नहीं मिले, तो फर्जी चालान बनाकर जीएसटी वसूल लिया। इस मामले में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
रडार पर हैं कर चोर: देशभर में राजस्व चोरी की खबरें सामने आ रही हैं, ऐसे में डीजीजीआई की टीम सभी पर नजर रखे हुए है। एक ओर टैक्स जमा नहीं करने वालों से वसूली की जा रही है। दूसरी ओर टैक्स चोरी के मामले बड़े पैमाने पर देखने को मिल रहे हैं। विशेष बात यह है कि, फर्जी फर्म बनाकर फर्जी चालान के आधार पर सरकार से जीएसटी वसूलने के मामलों में बढ़त देखने को मिली है, ऐसे में डीजीजीआई की रडार पर सभी लोग बने हुए हैं।
फर्म बंद करने वालों पर भी नजर : 5 करोड़ रुपए से कम के मामले में गिरफ्तारी का प्रावधान नहीं है, ऐसे में कई लोग 5 करोड़ का फर्जीवाड़ा कर फर्म को बंद कर देते हैं। इन लोगों पर भी डीजीजीआई की नजर बनी हुई है।
यह है मामला : डीजीजीआई द्वारा फर्जी चालान बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में औरंगाबाद रिजनल यूनिट ने 3 और 4 दिसंबर काे मुखबिर की सूचना पर औरंगाबाद में छापामार कार्रवाई की। जांच में कई जगह से बड़ी मात्रा में दस्तावेज, डायरी और शीट की गहन जांच की तो इन फर्म के माध्यम से फर्जी व्यवहार करने का खुलासा हुआ। फर्जी चालान बनाकर हजारों का व्यवहार दिखाकर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी सामने सामने आई। पूछताछ में दोनों प्रोप्राइटर ने फर्जी चालान बनाने की बात स्वीकार कर ली। साथ ही बताया कि, कमीशन के लालच में आकर ऐसा किया। जांच में दोनों ही फर्म के प्रोप्राइटर ने कुल 170.35 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा कर 32.76 करोड़ रुपए का लाभ लिया। इसमें 18.66 करोड़ रुपए का व्यवहार बिना चालान और बिना सामान के बुक में दिखाकर लाभ उठाया और 14.10 करोड़ रुपए के फर्जी चालान छापकर राजस्व वसूल लिया। दोनों प्रोप्राइटर को 132 एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। न्यायालय ने दोनों को 19 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर एयरपोर्ट से होकर अमरावती के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
दैनिक भास्कर हिंदी: प्लेसमेंट की रेस में भी नागपुर यूनिवर्सिटी फिसड्डी,होनहार स्टूडेंट्स चुन रहे दूसरी राह
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर स्नातक निर्वाचन सीट के चुनाव में अभिजीत वंजारी जीते, भाजपा को झटका
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर-नागपुर फोरलेन की मरम्मत इस अंदाज में कि मौत के मुँह में समा जाए वाहन चालक
दैनिक भास्कर हिंदी: लॉकडाउन के बाद शुरू नहीं हो सके नागपुर में कई उद्योग