- Home
- /
- मेयो को पालकमंत्री ने दी 5 करोड़ की...
मेयो को पालकमंत्री ने दी 5 करोड़ की सौगात, रिपोर्ट कार्ड भी किए चेक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेयो को पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने 5 करोड़ रुपए की सौगात दी है। साथ ही लास्ट मीटिंग में सभी विभागों द्वारा रिपोर्ट कार्ड बनाने के जो आदेश दिए थे उसकी भी जांच की। पालकमंत्री ने मेयो में एक बैठक ली इस दौरान उन्होंने उपरोक्त घोषणा के साथ कामकाज भी देखा। दरअसल इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेयो) का गोल्डन जुबली समारोह 23-24 को मनाया जा रहा है इसके पहले बावनकुले ने जिला खनिकर्म प्रतिष्ठान से 5 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। इसमें सभी विभागों से उनकी समस्याओं को हल करने एवं नई तकनीकी के लिए प्रस्ताव तुरंत ही मांगे गए।
अब तक पढ़कर निकले सभी डाक्टर होंगे आमंत्रित
गोल्डन जुबली समारोह में अब तक मेयो से पढ़कर निकलने वाले सभी डॉक्टर्स को आमंत्रित किया गया है। समारोह सिर्फ एक कार्यक्रम बनकर न रह जाए, बल्कि अस्पताल की उपलब्धियों को भी प्रस्तुत किया जा सके इसके लिए पालकमंत्री ने सभी विभागों का रिपोर्ट कार्ड मांगा था, जो पिछली बैठक में नहीं दिया गया। इससे पालकमंत्री भड़क गए और सभी विभागों को रिपोर्ट कार्ड बनाकर लाने को कहा, जो सोमवार को सभी विभाग प्रमुखों ने दिखाया कि उनके पास क्या सुविधाएं हैं, कितने मरीज ओपीडी, आईपीडी में उपचार किया गया। नर्सिंग विभाग के 70 पद भरने एवं पालना घर को एमजीओ की मदद से चालू करने की बात कही। बैठक में प्रमुख रूप से विधायक विकास कुंभारे, स्वास्थ्य उपसंचालक के अलावा मेयो प्रभारी डीन डॉ. अनुराधा श्रीखंडे, अधीक्षक डॉ. संध्या मांजरेकर, डॉ. सुनील लांजेवार, डॉ. एम.कोईचाडे, डॉ. जीवन वेदी, डॉ. रवि चव्हाण सहित सभी विभाग प्रमुख एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित था।
स्वच्छता दूत करेंगे कार्रवाई : सर्जिकल बिल्डिंग में थूकने और गंदगी फैलाने की लगातार शिकायतों के बाद बैठक में निर्णय लिया गया कि, 5 पूर्व आर्मी के जवानों को रखा जाएगा, जो थूकने एवं गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई करेंगे। यह उन पर जुर्माना लगाकर वसूल करेंगे, इन्हें यह अधिकार भी दिए जाएंगे।
इन विषयों का करेंगे फॉलोअप : पालकमंत्री ने बताया कि, वह मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के साथ मेयो की सीटी स्कैन, एमआरआई एवं डिजिटल ऑब्सट्रेक्टस एंजियोग्राफी मशीन के िलए चर्चा करेंगे। इससे प्रशासकीय मान्यता मिलने के बाद मशीनों को खरीदा जा सके। साथ ही न्यू एमआरओ हॉस्टल को 7 मंजिल तक बनाने, इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ एवं 500 पलंग के मेडिकल विंग के प्रस्ताव का फॉलोअप लेने की बात कही।

Created On :   5 Dec 2017 1:44 PM IST