अगले 5 साल में 10 हजार मेगावॉट सौर ऊर्जा निर्माण हमारा टारगेट है- पालकमंत्री

Guardian Minister Chandrashekhar Bawankule on solar energy
अगले 5 साल में 10 हजार मेगावॉट सौर ऊर्जा निर्माण हमारा टारगेट है- पालकमंत्री
अगले 5 साल में 10 हजार मेगावॉट सौर ऊर्जा निर्माण हमारा टारगेट है- पालकमंत्री

डिजिटल डेस्क, नागपुर।राज्य के ऊर्जामंत्री व नागपुर के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि अपारंपरिक ऊर्जा निर्मिती देश का मिशन है। आगामी 5 साल में 10 हजार मेगावॉट सौर ऊर्जा निर्माण का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह सपना देखा है। इस सपने को हम साकार कर रहे हैं।  

790 किलोवाट प्रोजेक्ट का उद्घाटन
नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट जामठा में अपारंपरिक ऊर्जा निर्मिती के 790 किलो वॉट प्रकल्प के उद्घाटन अवसर पर वे बोल रहे थे। कार्यक्रम में प्रमुखता से राज्य के गृहराज्यमंत्री डॉ. रणजीत पाटील, संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेष जोगलेकर, आर्किटेक्ट अशोक मोखा, डॉ. आनंद पाठक, आनंद औरंगाबादकर, कर्नल शर्मा उपस्थित थे। इस अवपर पर ऊर्जामंत्री बावकुले ने कहा कि रुफटॉप सोलर में 790 किलो वॉट का प्रकल्प नियोजित समय में पूरा करने वाला यह पहला हॉस्पिटल है। यह हॉस्पिटल मुख्यमंत्री का मिशन है और इस माध्यम से सौर ऊर्जा को गतिमान करने का प्रयास है। ग्रीन एनर्जी तैयार करने को प्रोत्साहन देने की योजना है। इस योजना में हॉस्पिटल भी शामिल हुए है। नेट मिटरिंग रुफटॉप सोलर योजना को लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिला है। जिसकारण उद्योग व वाणिज्य ग्राहकों के लिए पारंपरिक ऊर्जा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होगी। अत्यंत सस्ती दरों पर नैसर्गिक ऊर्जा लोगों को मिल रही है। पर्यावरण के लिए भी यह सहायक साबित होगा। 

सौर ऊर्जा समय की जरूरत  
राज्य के गृहराज्यमंत्री डॉ. रणजीत पाटील ने कहा कि सौर ऊर्जा समय की जरूरत है। अब आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि अगर घर-घर में सौर ऊर्जा निर्मिती शुरू होती है तो। अत्यंत आधुनिक सुविधा से सुसज्जित हॉस्पिटल में होने वाला उपचार उच्च दर्जे का रहेगा। सौर ऊर्जा निर्मिती के कारण पारंपरिक विद्युत बिल के लिए आने वाले खर्च में बचत होगी। वह खर्च मरीजों के लिए उपयोग किया जाएगा। आगामी समय में प्रत्येक घर की छत पर सौर ऊर्जा निर्मिती का पैनल दिखेगा। आर्किटेक्ट अशोक मोखा ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। 

Created On :   12 April 2018 1:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story