अतिथि शिक्षकों ने सरकार के रवैये के खिलाफ निकाली शवयात्रा

Guest teachers protest against MP govt in Parsawada, Balaghat
अतिथि शिक्षकों ने सरकार के रवैये के खिलाफ निकाली शवयात्रा
अतिथि शिक्षकों ने सरकार के रवैये के खिलाफ निकाली शवयात्रा

डिजिटल डेस्क परसवाड़ा बालाघाट। परसवाड़ा मुख्यालय में बुधवार को अतिथि शिक्षकों द्वारा नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अतिथि शिक्षकों ने सरकार के रवैये को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए जहां शवयात्रा निकाली वहीं पुतला फूंककर नारेबाजी भी की गई। गुस्साए अतिथि शिक्षकों का कहना है कि लम्बे अर्से से वे लोग अतिथि शिक्षक के तौर पर सेवाएं दे रहे है लेकिन सरकार द्वारा उन्हें नियमित करने के लिए अब तक किसी प्रकार के कारगर कदम नही उठाए गए है।
पखवाड़े से है हड़ताल पर
यहां मुख्यालय परसवाड़ा मे गत 1 फरवरी से हड़ताल पर गए अतिथि शिक्षकों द्वारा बुधवार को अपना आंदोलन उग्र किया गया। उल्लेखनीय है कि नियमितिकरण एवं वेतन वृद्धि की मांग को लेकर अतिथि शिक्षक द्वारा यहां के हनुमान मंदिर से शव यात्रा निकालकर प्रदर्शन किया।
तहसील कार्यालय के सामने प्रदर्शन
मांगो को लेकर अतिथि शिक्षकों द्वारा यहां के तहसील कार्यालय के समीप प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश दुबे ने कहा   अतिथि शिक्षक को नियमित नही किये जाने पर सरकार के विरोध मे आक्रोश व्यक्त कर इसी प्रकार का प्रदर्शन किया गया है।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर योगेश बलिये, हर्ष पाण्डेय, विनय मिश्रा, डामेश पटले, रवि पटले, विनोद बिठला, योगिता तुरकर, निकहत कुरैशी, एकता, आरती राहंगडाले, संजय लिल्हारे, तृप्ति क्षीरसागर  मिनी तिवारी, रितु पटले, रीता पटले, ममता चौधरी, नेहा बोपचे, योगेन्द्र हनवत, भागचंद बिसेन, शिव गडेर सहित बड़ी संख्या मे अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे।
लांजी के अतिथि शिक्षको ने सौपा ज्ञापन-उधर दूसरी तरफ अतिथि शिक्षक संघ ब्लाक लांजी ने अपनी एक सूत्रीय नियमितिकरण की मांग को लेकर  लांजी मुख्यालय पहुंचकर तहसीलदार लांजी को ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में अतिथि शिक्षक संघ ब्लाक लांजी के अध्यक्ष रामचन्द कालबेले ने बताया कि ब्लाक के सभी लगभग 285 अतिथि शिक्षक अपनी एक सूत्रीय मांग नियमितिकरण किये जाने को लेकर अपने प्राचार्यों व प्रधानपाठकों को लिखित सूचना देकर 13 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है। इसी तारतम्य में सभी अतिथि शिक्षक साथी मुख्यालय में पहुंचकर प्रशासन को अवगत कराने के लिए तहसीलदार को अपनी मांगो को ज्ञापन सौंपकर शासन को अवगत कराया।
बैठक कर तय की रूपरेखा
ज्ञापन सौंपने के उपरांत सभी अतिथि शिक्षको ने सामूहिक बैठक कर आन्दोलन के लिए एक ब्लाक कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष सुशल बिसेन, उपाध्यक्ष राजेश पांचे, टेकचंद नगपुरे, सचिव कु. संगीता यादव, सहसचिव रामकिशोर नगपुरे, उमेश लिल्हारे एवं सदस्यों के चुना गया। साथ ही आन्दोलन को गति प्रदान करते हुये सभी अतिथि शिक्षको को चेताया कि वे किसी स्थिति में विद्यालय न जाये, यदि कोई अतिथि शिक्षक हड़ताल के बीच में विद्यालय जाता है तो संघ द्वारा उसके विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी।

 

Created On :   15 Feb 2018 1:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story