ऑनलाइन ‘स्मार्ट गर्ल’ वर्कशाप में विभिन्न राज्यों की 80 बेटियों का मार्गदर्शन

Guided 80 daughters from various states in online smart girl workshop
ऑनलाइन ‘स्मार्ट गर्ल’ वर्कशाप में विभिन्न राज्यों की 80 बेटियों का मार्गदर्शन
ऑनलाइन ‘स्मार्ट गर्ल’ वर्कशाप में विभिन्न राज्यों की 80 बेटियों का मार्गदर्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  माहेश्वरी महिला समिति  की ओर से भारतीय जैन संघटना (बी.जे.एस.) के  "स्मार्ट गर्ल" प्रकल्प के अंतर्गत पांच दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बी.जे.एस. की मास्टर ट्रेनर किरण मूंदडा ने देश के विभिन्न राज्यों की 80 बेटियों का मार्गदर्शन किया।

पांच दिवसीय कार्यशाला में स्व-जागरूकता, स्वयं को जाने- सक्षम बने, संवाद और रिश्ते, निर्भय रह कर परिस्थितियों का सामना करना, दोस्त कैसे हो ...आदि विषयों पर बेटियो के साथ खुल कर चर्चा की गई। कार्यशाला की शुरुआत महेश वंदना से की गई। कल्पना मोहता ने तकनीकी कार्यभार संभाला। कार्यशाला का आयोजन संगीता मंत्री एवं मंजू चांडक के सान्निध्य में किया गया। सफल बनाने में सावित्री पचिसीया, संगीता भट्टड, रमा राठी, पूनम झंवर आदि का सहयोग रहा।
 

Created On :   17 Jun 2020 5:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story