- Home
- /
- भूजल स्तर बचाने के लिए किया...
भूजल स्तर बचाने के लिए किया मार्गदर्शन

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अटल भूजल योजना के तहत हाल ही में वरुड़ नगर परिषद सभागार में बुधवार 21 िदसंबर को एक दिवसीय तहसील स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसका बड़ी संख्या में संबंधितों ने लाभ लिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अटल भूजल योजना से संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, साथ ही जिला क्रियान्वयन भागीदार संगठनों के समन्वयक, विषय विशेषज्ञ एवं समूह आयोजकों ने प्रशिक्षणार्थियों के रूप में भाग लिया. प्रशिक्षण का आयोजन वरिष्ठ भूवैज्ञानिक संजय कराड के मार्गदर्शन में किया गया। कृषि विभाग के राजीव रवांडे, ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग के उपविभागीय उपयंत्री सुनील चिंचमलातपुरे, जिला परियोजना प्रबंधन प्रकोष्ठ की सहायक भूवैज्ञानिक हिमा जोशी, डॉ. केतकी जाधव, कनिष्ठ भूविज्ञानी हरीश कठारे, सूचना शिक्षा संचार एवं क्षमता निर्माण विशेषज्ञ प्रकाश बहाड़े, कृषि विशेषज्ञ दिनेश खडसे, जल संरक्षण विशेषज्ञ सचिन चव्हाण ने भाग लिया और प्रशिक्षण कार्यक्रम का मार्गदर्शन किया।
Created On :   26 Dec 2022 4:23 PM IST