- Home
- /
- पशु खाद्य की आड़ में चल रही गुटखे की...
पशु खाद्य की आड़ में चल रही गुटखे की तस्करी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। प्रतिबंधित गुटखा बिक्री के खिलाफ पुलिस विभाग द्वारा इन दिनों लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच गुरुवार की रात नवसारी रिंग रोड के लाला ट्रान्सपोर्ट पर खड़े एक ट्रक में 119 कार्टून बॉक्स में बड़ी मात्रा में गुटखा बरामद हुआ है। जहां पशुखाद्य की आड़ में गुटखा तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने ट्रक समेत कुल 40 लाख 42 हजार रुपए का माल जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात पुलिस को गोपनीय जानकारी मिलते ही गाड़गे नगर थाना क्षेत्र के नवसारी रिंग रोड लाला ट्रान्सपोर्ट परिसर में जाल बिछाकर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान वहां पर खडे ट्रक क्रमांक एमएच 40/बीएफ 4987 की तलाशी लेने पर उसमें विविध कंपनियों के 119 खोकों में गुटखा व 80 बोरो में पशु खाद्य बरामद किया गया। जहां आरोपी पशुखाद्य की आड़ में गुटखे की तस्करी की जा रही थी। पुलिस में डोंगरगांव निवासी बिखमराम साहू को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल 40 लाख 42 हजार रुपए का माल बराद किया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक अर्जून ठोसरे के नेतृत्व में नरेशकुमार मंुडे, राजूआप्पा बाहेनकर, सतीश देशमुख, फिरोज खान, निवृत्ति काकड द्वारा की गई है।
छत्तीसगढ़ से आया था गुटखा
जानकारी के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने फिलहाल ट्रक चालक बिकम साहू को गिरफ्तार किया है। यह गुटखा छत्तीसगढ़ से अमरावती आया था। जो सारा माल दर्यापुर ले जाया जाना था। लेकिन इसके पहले ही अमरावती अपराध शाखा पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। जबकि यह माल छत्तीसगढ़ से किसने बुलाया और दर्यापुर में किसे सौंपा जाना था। इस मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
Created On :   15 Oct 2022 5:59 PM IST