- Home
- /
- पवार मुख्यमंत्री होते तो आज...
पवार मुख्यमंत्री होते तो आज महाराष्ट्र की तस्वीर अलग होती

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शरद पवार आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होते तो कुछ अलग ही तस्वीर होती। ऐसा वक्तव्य महिला व बालकल्याण मंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने रविवार को दिया। उनके वक्तव्य से राजनीतिक क्षेत्र में खलबली मच गई। वह, डॉ. पंजाबराव देशमुख महाविद्यालय में शरद पवार की उपस्थिति में छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले का अनावरण व सभागृह का लोकार्पण समारोह बोल रही थीं। छोटा मुंह बड़ी बात कहते हुए पवार साहब आप यदि मुख्यमंत्री होते तो महाराष्ट्र का चित्र कुछ अलग रहता। इस वक्तव्य के कारण मुख्यमंत्री पद बाबत महाविकास आघाड़ी सरकार में सबकुछ ठीक नहीं है, ऐसी चर्चा शुरू हो गई है। इस अवसर पर भूतपूर्व मंत्री हर्षवर्धन देशमुख ने कहा कि शरद पवार इसके पूर्व मुख्यमंत्री थे। महाविकास आघाड़ी सरकार शरद पवार के मार्गदर्शन में चल रही है। इस कारण भयभीत होने की कोई बात नहीं है। भरी सभा में मुख्यमंत्री पद बाबत यशोमति ठाकुर व हर्षवर्धन देशमुख के बोले वक्तव्य से राजनीतिक क्षेत्र में खलबली मच गई है।
Created On :   11 April 2022 3:23 PM IST