- Home
- /
- होली के लिए जमा कर रखा था शराब का...
होली के लिए जमा कर रखा था शराब का जखीरा, पुलिस ने मारा छापा

डिजिटल डेस्क,नागपुर। पवन नगर गार्डन के पास पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर युवक से देसी शराब का जखीरा और दोपहिया वाहन बरामद किया। यशोधरा नगर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। युवक लॉकडाउन और होली के लिए अवैध शराब जमा कर रहा था।
पुलिस को देखकर भागने लगा
आरोपी अवैध शराब विक्रेता सूर्या बाबूराव जांभुलकर (20), आजरी-माजरी स्थित पार्वती नगर निवासी है। दिन में साढ़े ग्यारह बजे के करीब सूर्या दोपहिया वाहन (एम.एच.-49-ए.बी.-1801) पर बोरे में देसी शराब ले जाए जाने की गुप्त सूचना यशोधरा नगर थाने के गश्ती दल को मिली। पुलिस ने पवन नगर स्थित गार्डन के पास जाल बिछाया और बरामद नंबर का वाहन दिखाई देते ही उसे आवाज देकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन सूर्या ने वाहन की रफ्तार बढ़ा दी और भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर कुछ ही अंतराल पर उसे दबोच लिया। तलाशी में वाहन के पायदान पर दो बोरों में भरी हुई देशी शराब की 200 बोतलें और वाहन, इस प्रकार कुल 25 हजार रुपए का माल जब्त किया है।
लॉकडाउन का भी उठा रहा था फायदा
मार्च महीने के आखिर में होली का त्योहार है। होली और लॉकडाउन के कारण शराब दुकानें बंद रहती हैं। इसलिए सूर्या होली और शनिवार-रविवार को लॉकडाउन के दिन ऊंचे दाम पर बेचने के लिए अवैध शराब का जखीरा जमा कर रहा था। जोन क्र.-5 के उपायुक्त नीलोत्पल, यशोधरा नगर थाने के निरीक्षक अशोक मेश्राम के मार्गदर्शन में सहायक उप-निरीक्षक विनोद सोलव, नरेश मुलक, अक्षय सरोदे, विशाल साखरे, किशोर धोटे और विनोद बल्की ने कार्रवाई की है।
किराए के कमरे में शराब का अवैध अड्डा
जरीपटका थाना क्षेत्र के समता नगर में किराए के कमरे से शराब का अड्डा संचालित हो रहा था। जोन क्र.-5 की टीम ने मंगलवार को छापा मारा तो खुलासा हुआ। पुलिस ने शराब विक्रेता रामचंद्र येरेवार (65) को गिरफ्तार किया है। मौके से 70 देसी शराब की बोतलें जब्त की गई हैं। बताया जाता है कि रामचंद्र जिस मकान में रहता है, उसी मकान के पहले माले से अड्डा चला रहा था। मंगलवार की दोपहर साढ़े 12 बजे पुलिस को जानकारी मिली तो कार्रवाई हुई। िकचन ओटे के नीचे बोरी में छुपाकर रखी हुई देसी शराब की 70 बोतलें जब्त की गई हैं। इसकी कुल कीमत 1820 रुपए बताई जा रही है।
Created On :   10 March 2021 12:13 PM IST