- Home
- /
- राज्यसभा चुनाव में मुझे समर्थन...
राज्यसभा चुनाव में मुझे समर्थन दिया होता तो शिवसेना की आज यह स्थिति नहीं होती

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व राज्यसभा सदस्य संभाजी राजे ने शिवसेना में पैदा हुए संकट को लेकर कटाक्ष किया है। संभाजी ने कहा कि यदि शिवसेना ने राज्यसभा चुनाव में मुझे समर्थन दिया होता तो आज यह संकट नहीं पैदा हुआ होता। संभाजी राजे छत्रपति ने कहा कि एकनाथ शिंदे ने शिवसेना में विद्रोह किया और 35 से अधिक शिवसैनिकों के साथ उद्धव ठाकरे को चुनौती दी। लेकिन अगर शिवसेना ने मुझे उम्मीदवारी दी होती, तो आज शिवसेना की ऐसी स्थिति नहीं होती। अहमदनगर में पत्रकारों से बातचीत में राजे ने कहा कि एकनाथ शिंदे का यह दुख आज का नहीं है। बस विस्फोट अब हुआ है। राजे ने कहा कि सरकार कोई भी बनाए वह अच्छी तरह चलनी चाहिए। गौतलब है कि इसी महिने हुई राज्यसभा की 6 सीटों के चुनाव में शिवसेना ने पहले राजे को समर्थन देने का फैसला लिया था पर पार्टी ने बाद में संजय पवार को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था। पर संभाजी राजे ने शिवसेना पर धोखा देने का आरोप लगाया था।
Created On :   22 Jun 2022 7:52 PM IST