- Home
- /
- गिराने करनी पड़ी मशक्कत, फैली अफवाह,...
गिराने करनी पड़ी मशक्कत, फैली अफवाह, कोई जनहानि नहीं

डिजिटल डेस्क,नागपुर। कोराड़ी थानंातर्गत जर्जर इमारत को गिराने से जान माल की हानि होने की अफवाह फैली। दमकल और थाने के फोन घनघनाते रहे। अच्छी बात यह रही कि कोई हानि नहीं हुई, लेकिन इससे कुछ समय के लिए दमकल और पुलिस परेशान रही। शिकस्त इमारत चार मंजिला है। वर्ष 2012 से 2014 तक वहा पर ईएम सर्विस इंडिया प्रा.लि. का कार्यालय था। बाद में कंपनी का कार्यालय एमआईडीसी क्षेत्र में स्थानांतरित हो गया।
वर्तमान में इमारत खाली और जर्जर हो गई थी। उसके ढहने से हादसा होने की संभावना थी। इस कारण इमारत के मालिक प्रवीण चौरसिया ने लगभग एक महीने पहले इमारत को गिराने का निर्णय लिया। इसका मलबा उठाने का अनुबंध वर्धा जिले के मुक्तार भाई नामक व्यक्ति के साथ हुआ था। शुक्रवार को जब इमारत को गिराने का काम जारी था, तो इमारत का कुछ हिस्सा एक डेवलपर्स और फुट कंपनी के टीन के शेड पर िगरा, इससे उनका नुकसान हुआ है। लेकिन इमारत ढहने से छह लोगों की मौत और दो लोग जख्मी होने की अफवाह फैल गई। बाद में ऐसी कोई जनहानि नहीं होने की जानकारी कोराड़ी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक कृष्णा शिंदे ने दी।
Created On :   30 Oct 2021 5:07 PM IST