- Home
- /
- ओलावृष्टि से गेहूूं , संतरा तथा...
ओलावृष्टि से गेहूूं , संतरा तथा अन्य फसलों को नुकसान

By - Bhaskar Hindi |20 March 2021 9:00 AM IST
ओलावृष्टि से गेहूूं , संतरा तथा अन्य फसलों को नुकसान
डिजिटल डेस्क, नागपुर। काटोल तहसील के कोंढाली तथा आसपास के गांवों में तूफानी बारिश हुई। देर रात 12 बजे कोंढाली सहित पुसागोंदी, दोडकी, मासोद, कामठी, धुरखेडा, बोरगांव आदि गांव में बेर के आकार की ओलावृष्टि हुई। पुसागोंदी के उपसरपंच हरीश राठोड़ तथा मासोद के पूर्व सरपंच प्रकाश बारंगे ने कहा कि इससे संतरा के साथ ही गेहूं, टमाटर, गोभी व अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है। उधर, कोंढाली के नायब तहसीलदार नीलेश कदम ने बताया कि, नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
Created On :   20 March 2021 2:30 PM IST
Next Story