महाकौशल क्षेत्र में कई स्थानों पर ओला वृष्टि, दलहनी फसलों को नुकसान

Hail storm in many areas of madhya pradesh, crops destroyed
महाकौशल क्षेत्र में कई स्थानों पर ओला वृष्टि, दलहनी फसलों को नुकसान
महाकौशल क्षेत्र में कई स्थानों पर ओला वृष्टि, दलहनी फसलों को नुकसान

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। महाकौशल के जबलपुर जिला सहित आस पास के क्षेत्र में आज शुक्रवार को सुबह से वर्षा का दौर प्रारंभ हो गया, जबकि कहीं-कहीं ओला गिरने के भी समाचार हैं। जबलपुर के पाटन ब्लाक  के ग्राम जुगतरैया नगना बडख़ेरा आदि में अपरांह लगभग पौने दो बजे तेज वर्षा के साथ ओले गिरने का सिलसिला प्रारंभ हो गया जो लगभग आधा घंटे तक चलता रहा। छतरपुर जिला में भी ओले गिरने की खबर है। सिवनी बालाघाट में मौसम साफ रहा जबकि कटनी पन्ना आदि में पानी गिरता रहा। ओला वृष्टि तथा असमय पानी गिरने से दलहनी फसलों को नुकसान होने की आशंका व्यक्त की जा रहीं है।
अचानक बदले मौसम के तेवर
छतरपुर से प्राप्त खबरों के अनुसार अचानक से बदले मौसम ने जहाँ एक तरफ बूँदों की फुहारों से किसानों को राहत भरी साँसे महसूस नहीं हो पाई थी की अचानक से बादलों में तेज गडगड़ाहट के बीच रिमझिम बारिश के साथ पत्थर यानी ओले वर्षा कर किसानों के मांथे पर चिंता की लकीरे  खींच दीं है।  गेहूं की फसल को पानी से लाभ होने की संभावना बताई जा रही है । जो फसले देर से बोई गई हैं उन्हें भी लाभ हो सकता है । चना मसुर बटरी आदि जो दलहनी फसलें अभी फूल पर हैं या जो फल लगने की स्थिति में  हैं उन्हें नुकसान हो सकता है ।
दो दिन से मौसम गड़बड़़
दो दिनों से यहां तथा आसपास के क्षेत्रों में मौसम गड़बड़ चल रहा है । आकाश में बादल डेरा डाले हुए थे और दिन और रात के तापमान में खासी वृद्धि दर्ज की गई थी । कल रात से फिर मौसम ने करवट बदली और कहीं कहीं पानी गिरने की खबरें आने लगीं । आज प्रात: से आसमान में गर्जन तर्जन शुरू हो गई और वर्षा के साथ ओले भी गिरने लगे ।

 

Created On :   15 Feb 2019 2:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story