ओलावृष्टि प्रभावितों को 15000 की जगह मिलेगा 30000 प्रति हैक्टेयर हर्जाना

Hailstorm affected will get 15 thousand place for 30 thousand hectare damages
ओलावृष्टि प्रभावितों को 15000 की जगह मिलेगा 30000 प्रति हैक्टेयर हर्जाना
ओलावृष्टि प्रभावितों को 15000 की जगह मिलेगा 30000 प्रति हैक्टेयर हर्जाना

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश के आलो प्रभावित फसलों के लिए किसानों को पन्द्रह हजार के बजाए अब 30 हजार रुपये प्रति हैक्टेयर हर्जाना दिया जायेगा। यह फैसला मंगलवार शाम भोपाल स्थित मंत्रालय में आयोजित केबिनेट की बैठक में लिया गया। बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि पचास प्रतिशत से ज्यादा फसल हानि पर ही यह नया हर्जाना किसानों को दिया जायेगा। यह हर्जाना राजस्व पुस्तक परिपत्र से अलग होगा।

मिश्रा ने बताया कि चालक-परिचालक पंचायत में सीएम द्वारा की गई घोषणाओं के पालन में कैबिनेट ने चालक-परिचलकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये 30 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है। 

इसके अलावा पीएचक्यु भोपाल में जिला अभियोजन अधिकारी का एक पद मंजूर किया गया है तथा निचली अदालतों से रिटायर होने वालों जजों को पुन: नियुक्ति देने हेतु विधि विभाग के अंतर्गत नये संविदा नियम बनाये गये हैं। कैबिनेट ने प्याज खरीदी सहित अन्य कई मुद्दों पर भी निर्णय लिये गये परन्तु इनके बारे में विस्तृत जानकारी देने से श्री मिश्रा ने यह कहकर इंकार किया कि विधानसभा चल रही है इसलिये नीतिगत निर्णय नहीं बताये जा सकते हैं। प्याज खरीदी संबंधी निर्णय के बारे में कृषि मंत्री विधानसभा में वक्तव्य देंगे।

Created On :   27 Feb 2018 8:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story