हज यात्रा: पहली किस्त भरने की तिथि 15 फरवरी तक बढ़ी

Hajj yatra the first installment will be deposited till February 15
हज यात्रा: पहली किस्त भरने की तिथि 15 फरवरी तक बढ़ी
हज यात्रा: पहली किस्त भरने की तिथि 15 फरवरी तक बढ़ी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हज -2019 की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्रा के शुल्क की पहली किस्त भरने की तिथि अब 15 फरवरी तक बढ़ा दी है। हज कमेटी ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. मकसूद अहमद खान की ओर से सोमवार को एक अधिसूचना जारी की गई। इस अधिसूचना में कहा गया है कि हज यात्रा के शुल्क की पहली किस्त (अग्रिम राशि) भरने की तिथि 5 फरवरी तक थी। हज यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर अब यह तिथि 15 फरवरी तक बढ़ा दी गई है।

दूसरी किस्त 10 मार्च तक
हज कमेटी ऑफ इंडिया के अनुसार हज यात्रा के शुल्क की बाकी दूसरी किस्त की राशि 1 लाख 20 हजार रुपए 10 मार्च तक जमा कराना अनिवार्य  है। इस संबंध में अभी किसी नई तिथि की घोषणा नहीं की गई है।

यूनिक बैंक रेफरेंस नंबर आवश्यक
सेंट्रल तंजीम कमेटी के अध्यक्ष हाजी अ.कदीर तथा सचिव हाजी मो. कलाम ने बताया कि हज यात्रा के शुल्क की अग्रिम राशि 81 हजार रुपए भरना है। पहले यह राशि 5 फरवरी तक जमा करानी थी। हज यात्रियों की सुविधा के लिए राशि जमा करने की तिथि और दस दिन तक बढ़ाई गई है।  यह राशि ऑनलाइन या स्टेट बैंक आफ इंडिया के किसी भी शाखा जिसमें कोर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध हो, जमा करा सकते हैं। प्राप्ति रसीद में यूनिक बैंक रेफरेंस नंबर दर्ज होना जरूरी है ।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने हज यात्रा पर जीएसटी को कम कर दिया है इससे हवाई किराए में अच्‍छी-खासी कमी आने की संभावना है। देश के विभिन्न राज्यों में रहने वाली 2340 मुस्लिम महिलाओं ने मेहरम के बिना हज 2019 पर जाने के लिए आवेदन किया है। इस वर्ष भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने लॉटरी प्रणाली के बिना ही इन महिलाओं को हज पर भेजने की व्यवस्था की है।

Created On :   6 Feb 2019 11:52 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story