- Home
- /
- पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला...
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला एचएएल अधिकारी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लड़ाकू विमानों और संवेदनशील इलाकों से जुड़ी अहम जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेस इंटेलिजेंस (आईएसआई) को भेजने के आरोप में आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने नाशिक से हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) में असिस्टेंट सुपरवाइजर के तौर पर काम करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी भारतीय लड़ाकू विमानों और उनका उत्पादन कर रही ईकाई से जुड़ी अहम जानकारियां पाकिस्तान भेज रहा था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम दीपक शिरसाट (41) है। शिरसाट नाशिक के ओझर में स्थित एसएएल की ईकाई में काम करता था। गुप्त सूचना के बाद एटीएस की नाशिक यूनिट ने शिरसाट पर नजर रखी और खुफिया जानकारी पाकिस्तानी नागरिक को भेजे जाने की पुष्टि के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
कड़ी पूछताछ में शिरसाट ने स्वीकार किया कि वह लगातार आईएसआई के संपर्क में था और उसे लड़ाकू विमानों और एचएएल से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां ह्वाट्सएप और दूसरे सोशल मीडिया के जरिए आईएसआई को मुहैया करा रहा था। आरोपी ने आईएसआई को एयरबेस समेत एचएएल के भीतर स्थित दूसरे प्रतिबंधित क्षेत्रों की तस्वीरें और जानकारियां भी आईएसआई को भेजी है। डीसीपी विनय कुमार राठौड ने बताया कि आरोपी के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट की धारा 3,4 और 5 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी के पास से तीन मोबाइल फोन, पांच सिमकार्ड और दो मेमरी कार्ड जब्त किए गए हैं। सभी को जांच के लिए फारेंसिक साइंस लैबोरेटरी में भेज दिया गया है।
Created On :   9 Oct 2020 6:15 PM IST