- Home
- /
- दर्यापुर में निजी संकुल पर चला...
दर्यापुर में निजी संकुल पर चला अतिक्रमण का हथौड़ा

डिजिटल डेस्क, दर्यापुर(अमरावती)। शहर के बस डिपो के निकट शिवाजी चौक के एक निजी संकुल के सामने स्थित दुकान पर नगर परिषद के अतिक्रमण विरोधी दल ने गजराज की मदद से अचानक कार्रवाई की। इस दुकान के सामने का इलेक्ट्रिक बोर्ड और उसके सामने स्थित सीमेंट कांक्रीट का सौंदर्यीकरण तोड़ा गया। इस कार्रवाई से दर्यापुर शहर के अतिक्रमण धारकों में सनसनी मच गई। समूचे शहर के एक ही व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर अचानक हुई कार्रवाई से लोगों में आश्चर्य व्यक्त किया गया।
दर्यापुर शहर में मुख्य बाजार समेत अनेक निवासी परिसर में अतिक्रमण बड़े पैमाने पर हुआ है। जिससे यातायात में बाधा निर्माण होती है। इस अतिक्रमण बाबत नागरिकों ने इससे पहले भी आवाज उठाई लेकिन नगर परिषद की ओर से किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। सोमवार को दोपहर चार बजे के दौरान शिवाजी चौक स्थित प्रतिष्ठित व्यापारी संकुल पर अचानक गजराज चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से शहर के अन्य व्यापारी व दुकानदारों में हड़कंप मचा है। समूचे शहर में ही अतिक्रमण तोडू दस्ते की कार्रवाई शुरू होने की चर्चा नागरिकों में की जा रही है। यह अतिक्रमण हटाते समय किसी भी प्रकार का पुलिस बंदोबस्त नहीं लगाया गया था।
Created On :   23 Aug 2022 2:21 PM IST