हमसफर का किराया 2400 और हाथ धोने के लिए पानी तक नहीं

Hamsafar fare 2400 and no water to wash hands
हमसफर का किराया 2400 और हाथ धोने के लिए पानी तक नहीं
हमसफर का किराया 2400 और हाथ धोने के लिए पानी तक नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक तरफ रेलवे कोरोना संक्रमण की डर से  नियमित ट्रेनों को शुरू नहीं कर रही है, वहीं दूसरी ओर स्पेशल ट्रेनों में अधिक पैसे देने के बावजूद सफाई का नामोनिशान तक नहीं। हमसफर जैसी ट्रेन में 24 सौ रुपए किराया देने के बाद भी हाथ धोने के लिए पानी तक नहीं मिल रहा है। कोच में पसरी गंदगी के बीच सफर करने से यात्रियों में रेल प्रशासन के खिलाफ रोष है।

शिकायत करने पर पानी मिला 
कोरोना संक्रमण के कारण कारण रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिसका किराया नियमित ट्रेनों की तुलना में ज्यादा है। ऐसे में इन गाड़ियों में सुविधा भी इसी तरह होने की अपेक्षा है। लेकिन सोमवार की सुबह नागपुर से होकर जानेवाली ट्रेन नंबर 02788 दानापुर-सिकंदराबाद हमसफर एक्सप्रेस का हाल खराब नजर आया। इस ट्रेन के बी-8 में नागपुर से चढ़े यात्री राजेश तिवारी ने बताया कि कोच में हर ओर गंदगी पसरी थी। बेसिन में लगे नल से लेकर टॉयलेट में पानी ही नहीं था। यात्री बहुत परेशान हुए। टीटीई को शिकायत करने पर बल्लारशाह में केवल पानी की सुविधा उपलब्ध कराई। सफाई नहीं हुई।

Created On :   19 Jan 2021 10:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story