ठेले जब्त, अवैध दुकानों के अतिक्रमण का सफाया

Handcarts seized, encroachment of illegal shops eliminated
ठेले जब्त, अवैध दुकानों के अतिक्रमण का सफाया
धरमपेठ जोन में चला बुलडोजर ठेले जब्त, अवैध दुकानों के अतिक्रमण का सफाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर । धरमपेठ जोन में अवैध रूप से लगाई दुकानों के खिलाफ मनपा के प्रवर्तन विभाग ने कार्रवाई कर अतिक्रमण का सफाया किया। सतरंजीपुरा जोन में एक जीर्ण मकान तोड़ा गया। अवैध रूप से बनाए गए दिव्यांगों के ठेले जब्त किए गए।

धरमपेठ जोन अंतर्गत गोकुलपेठ बाजार में फल, सब्जी व कपड़ों की दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया। दिव्यांगों ने अवैध रूप से ठेले लगाए थे, उसे प्रवर्तन विभाग ने जब्त किया। आशीर्वाद टॉकीज परिसर में लगाया गया एक ठेला जब्त किया गया। आनंद टॉकीज परिसर में झुनका भाकर केंद्र, लॉटरी दुकान तथा ठेले हटाए गए।  सतरंजीपुरा जोन में राधेश्याम अग्रवाल का जीर्ण मकान तोड़ा गया। महाराष्ट्र महानगरपालिका अधिनियम 2012 धारा 254 के तहत मकान मालिक को 26 फरवरी 2021 को नोटिस तामील किया गया था। जीर्ण मकान गिरने पर जीवित व िवत्तीय हानी होने का खतरा बना हुआ था। 

संभावित खतरे से बचने के लिए मकान तोड़ने की कार्रवाई की गई। मकान की तीन दीवारें, सामनेवाली पैराफीट और 10 बॉय 5 फीट की स्लैब तोड़ी गई। उपायुक्त अशोक पाटील व प्रवर्तन निरीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में स्थावर विभाग सहायक सुनील बावने की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
 

Created On :   12 Aug 2021 1:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story