ठाकरे में विपक्ष को लिया आड़े हाथ, कहा-  गलतफहमी फैलाने का काम न करें

Handed opposition to Thackeray, said- Do not act to spread misunderstanding
ठाकरे में विपक्ष को लिया आड़े हाथ, कहा-  गलतफहमी फैलाने का काम न करें
ठाकरे में विपक्ष को लिया आड़े हाथ, कहा-  गलतफहमी फैलाने का काम न करें

डिजिट डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानमंडल के दो दिवसीय शीतकालीन अधिवेशन की शुरुआत आज से होने जा रही है। इससे पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहा। अधिवेशन के पहले विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेन्द्र फडणवीस ने जहां राज्य की आघाड़ी सरकार को अहंकारी करार दिया। उन्होंने सरकार पर तुगलकी फैसले लेने का आरोप लगाया। वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष इस तरह की गलतफहमी फैलाने का काम न करे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फडणवीस के महाराष्ट्र में अघोषित आपातकाल लागू होने के बयान पर मुख्यमंत्री ने पूछा कि राज्य में अघोषित आपातकाल है तो देश में घोषित आपातकाल लागू है क्या?   राज्य अतिथिग्रह सह्याद्री में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरीके से किसान कड़ाके की ठंड में दिल्ली की सीमा पर आंदोलन कर रहे हैं, उनसे चर्चा तो छोड़िए उन पर पानी की बौछार की जा रही है। मुझे नहीं लगता कि यह सद्भावना का लक्षण है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्नदाता को देशद्रोही और आंतकी कहना देश की संस्कृति नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से प्याज और शक्कर लाने वाली केंद्र सरकार अब किसानों को पाकिस्तानी होने का सर्टिफिकेट कब से देने लगी? मुख्यमंत्री ने कहा कि फडणवीस ने सत्ताधारियों पर चर्चा से घबराने का जो आरोप लगाया है वो केंद्र के बारे में कहा है। विपक्ष का पिछला एक साल सरकार गिरने का मुहूर्त देखने में चला गया है। इसलिए शायद विपक्ष सरकार के कामों को देख नहीं पाया होगा। बिजली बिलों को लेकर राहत देने के लिए सरकार अध्ययन के बाद फैसला करेगी। मराठा आरक्षण की लड़ाई सरकार मजबूती से अदालत में लड़ी रही है। फडणवीस के विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर की आवाज दबाने का आरोप लगाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे दरेकर के खिलाफ कार्रवाई के बारे में सुझाव दे रहे हैं क्या? मुख्यमंत्री ने कहा कि दरेकर के खिलाफ मुंबई बैंक को लेकर कार्रवाई के बारे में कोई फैसला नहीं लिया है। 

विपक्ष हतोत्साहित: उपमुख्यमंत्री पवार
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि विपक्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोई उत्साह नजर नहीं आया। विधान परिषद में स्नातक और शिक्षक सीटों पर हुए चुनाव में मिली हार के बाद विपक्ष हतोत्साहित हो गया है।  

6 अध्यादेश और 10 विधेयक पेश किए जाएंगे: परब
प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री अनिल परब ने बताया कि शीतकालीन सत्र में 6 अध्यादेश और 10 विधेयकों को सदन में पेश किया जाएगा। पूरक मांगों और शोक प्रस्ताव पेश होगा। इसके बाद पूरक मांगें और विधेयकों को पारित कराने के बाद सत्रावसान होगा। 

विधानभवन में जांच कराने वाले 16 लोग कोरोना संक्रमित  
महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन अधिवेशन के लिए दो दिनों में 2435 लोगों ने कोरोना का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया है। इसमें से अभी तक लगभग 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 

Created On :   14 Dec 2020 10:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story