यूनिवर्सिटी ने दी दिव्यांग स्टूडेंट्स को सौगात, तैयार किया रायटर्स बैंक

handicapped Students will have not problem for Education in nagpur university
यूनिवर्सिटी ने दी दिव्यांग स्टूडेंट्स को सौगात, तैयार किया रायटर्स बैंक
यूनिवर्सिटी ने दी दिव्यांग स्टूडेंट्स को सौगात, तैयार किया रायटर्स बैंक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दिव्यांग स्टूडेंट्स के एजुकेशन में आने वाली परेशानी अब शीघ्र दूर होने जा रही है।   यूनिवर्सिटी जल्द ही दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए नई सुविधा शुुरू करने जा रहा है। यूनिवर्सिटी ने दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए "रायटर्स बैंक" की स्थापना करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में यूनिवर्सिटी ने संलग्नित कॉलेजों को सूचना देकर उनके यहां भी इस तरह की सेवा शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इस सुविधा से दिव्यांग स्टूडेंट्स अब अपनी उच्च शिक्षा बिना किसी परेशानी के पूरी कर सकेंगे। 

समस्या को देखते हुए निकाला हल
यूनिवर्सिटी में हर वर्ष तीन लाख से अधिक स्टूडेंट् परीक्षा देते हैं। इनमें दिव्यांग स्टूडेंट्स का भी समावेश होता है। अनेक बार दिव्यांग स्टूडेंट्स को पेपर लिखने के लिए रायटर ही नहीं मिलते। ऐसे में उन्हें पेपर देने में बड़ी समस्या होती है। इसी के समाधान स्वरूप स्टूडेंट्स ने "रायटर्स बैंक" की स्थापना का निर्णय लिया है। इसकी मदद से स्टूडेंट आसानी से रायटर चुन सकेंगे। स्टूडेंट्स रायटर के रूप में युवाओं से प्रविष्टियां मंगाएगा, जिसके बदले में उन्हें मानधन भी दिया जाएगा।

पिछले दिनों की गई थी मांग
बता दें कि बीते दिनों दिव्यांग स्टूडेंट्स के प्रतिनिधिमंडल ने यूनिवर्सिटी प्रकुलगुरु डॉ.प्रमोद येवले से मुलाकात करके यह मांग की थी। एग्जाम के दौरान आने वाली परेशानी से दिव्यांग लंबे समय से जूझ रहे हैं। इस बात का ध्यान रखते हुए  यूजीसी और राज्य सरकार ने भी यूनिवर्सिटी को समय समय पर ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दे रखे थे। जिसके बाद यूनिवर्सिटी ने दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए इन सुविधाओं का एलान किया है।

परीक्षा के प्रत्येक घंटे पर 20 मिनट का अतिरिक्त समय
दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए यूनिवर्सिटी ने परीक्षा के प्रत्येक घंटे पर 20 मिनट का अतिरिक्त समय देने का भी निर्णय लिया है। अब से स्टूडेंट्स के इनरोलमेंट क्रमांक पर दिव्यांग स्टूडेंट्स की समस्या का भी जिक्र होगा, ताकि आगे उनकी सुविधा के प्रबंध किए जा सके।

 

 

Created On :   6 March 2018 2:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story