- Home
- /
- बैंक में बुजुर्ग के 2.60 लाख रुपए...
बैंक में बुजुर्ग के 2.60 लाख रुपए पर हाथ साफ

डिजिटल डेस्क,नागपुर। मेडिकल चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग के साथ एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर उसकी 2.60 लाख की रकम पर हाथ साफ कर दिया। इमामवाड़ा थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। फुटेज की मदद से आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी है। अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है।
मदद के बहाने पासबुक टटोल ली
पीड़ित चिखली ले-आउट स्थित भगवती नगर निवासी मारोती नारायण रंगारी (75) है। गुरुवार को दोपहर करीब 1.30 बजे मारोती रंगारी रुपए निकालने के लिए मेडिकल चौक स्थित एसबीआई की शाखा में गए थे। वहां रकम निकालने के िलए कतार में लगे। इस दौरान कतार में मौजूद एक व्यक्ति ने मदद के बहाने मारोती से पासबुक लेकर उनके खाते में जमा राशि के बारे में मालूम कर लिया।
रकम जमा करने पर्ची भरी
उसमें से मारोती को 40 हजार रुपए देने के बाद शेष 2.60 लाख रुपए खाते में जमा करने का झांसा देकर अपने पास रख लिए। पश्चात आरोपी ने खाते में राशि जमा करने का बहाना कर पर्ची भी भरी। पश्चात मारोती को पासबुक में एंट्री करने के लिए कतार में खड़ा कर दिया और खुद रकम जमा करने के लिए खिड़की के पास पहुंंचा।
तीन लाख में से ढाई लाख जमा करने को कहा
पश्चात मारोती को कहा कि, पहले खाते में से तीन लाख रुपए निकालने होंगे, फिर उसमें से जितनी रकम की आवश्यकता है, उतनी रकम रखकर, शेष रकम बैंक में जमा करनी होगी। मारोती ने तीन लाख रुपए निकाले। रुपए निकालने के बाद खिड़की पर ही मौजूद आरोपी ने मारोती से तीन लाख रुपए ले लिए।
इधर मारोती ने पासबुक में एंट्री के लिए कतार में खड़े किसी व्यक्ति की मदद ली। जब पासबुक में एंट्री हुई, तो पासबुक में निकाली गई रकम का तो उल्लेख था, लेकिन जमा की गई 2.60 लाख की रकम का उल्लेख नहीं था। मारोती जब रकम जमा करने की खिड़की पर गया, तो आरोपी रकम लेकर चंपत हो चुका था। बैंक के भीतर दिनदहाड़े बुजुर्ग के साथ हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। प्रकरण दर्ज िकया गया है। जांच जारी है।
Created On :   13 Nov 2021 6:52 PM IST