- Home
- /
- किसकी वजह से अधर में लटका 27 करोड़...
किसकी वजह से अधर में लटका 27 करोड़ का प्रोजेक्ट ?

डिजिटल डेस्क,शहडोल। विकासखंड बुढ़ार अंतर्गत जैतपुर में आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर का प्रोजेक्ट फाइलों में ही अटका हुआ है। सरपंच और पंच प्रतिनिधियों ने कलेक्टर से शिकायत की है कि प्रोजेक्ट राजस्व विभाग के अधिकारियों की वजह से 27 करोड़ का प्रोजेक्ट अधर में लटका हुआ है। इसकी वजह से विकास नहीं हो पा रहा है।
पंचायत के आरोप
कलेक्टर को दी गई शिकायत में सरपंच के अलावा उपसरपंच राम विशाल शर्मा और अन्य कई लोगों ने आरोप लगाया है कि राजस्व विभाग जैतपुर पैरीबहरा में आवंटित भूमि को जैतपुर से लगभग आठ किलोमीटर दूर अन्य स्थान पर परिवर्तित किए जाने की साजिश कर रहा है। जिससे यहां की जनता को लाभ नहीं मिल पाएगा। पत्र में विधायक जय सिंह मरावी, रामप्रसन्न शर्मा जिला मंत्री किसान मोर्चा, जगदीश रजक के हवाले से कहा गया है कि शासन से स्वीकृत और चयनित भूमि पर ही कन्या शिक्षा परिसर का निर्माण कराया जाए। इस संबंध में कलेक्टर मुकेश शुक्ला का कहना है कि विभागीय प्रक्रिया के बाद भूमि परिवर्तन की ऐसी कोई जानकारी है तो जांच करवाई जाएगी।
प्रस्ताव पर बनी सहमति
दरअसल पंचायत जैतपुर में हुई सभा में सरपंच लीलाराम ने प्रस्ताव रखा था। आदिवासी विकास मद से इस निर्माण के लिए जैतपुर में 15 एकड़ भूमि का अभाव होने की स्थिति में जैतपुर सीमा से लगी ग्राम पंचायत पैरीबहरा में खसरा 851-1 रकवा 14.313 हेक्टेयर शासकीय भूमि पर सहमति बनी थी। बैठक में मौजूद उपसरपंच जगदंबिका प्रसाद मिश्रा, बैशाखू, सियाबती, रहमतुल्ला, लेमनदास और सुमन ने सहमति से प्रस्ताव पारित किया था। सभी की मंशा थी कि यहां शिक्षा परिसर निर्माण होने से छात्राओं को सुविधा और क्षेत्र का विकास होगा।
प्रस्ताव को मिली स्वीकृति
प्रोजेक्ट को लेकर उपायुक्त राजस्व एमपी बरार ने कलेक्टर को प्रेषित पत्र में उल्लेख किया था कि अध्यक्ष जिला पंचायत नरेंद्र सिंह मरावी की ओर से उपरोक्त विषयांतर्गत भूमि आवंटन प्रक्रिया पूर्ण की जाए। इस बारे में कलेक्टर मुकेश शुक्ला ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को दिए निर्देश में उल्लेख किया कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर के माध्यम से भूमि हस्तांतरण की औपचारिकताएं पूर्ण करवाते हुए भूमि भवन निर्माण के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के पक्ष में आवंटित की जाए। गौरतलब है कि सुधांशु वर्मा सहायक आयुक्त ने भी इस बारे में कलेक्टर को पत्र सौंपा था।
Created On :   15 July 2017 10:12 AM IST