- Home
- /
- मेडिकल-मेयो में खुशी, निवासी...
मेडिकल-मेयो में खुशी, निवासी चिकित्सक को मिलेंगे 1.21 लाख

डिजिटल डेस्क, नागपुर । शासकीय महाविद्यालयों के निवासी चिकित्सकों ने हाल ही में फीस माफी को लेकर हड़ताल की थी, जिस पर महाराष्ट्र सरकार ने 745 चिकित्सकों को प्रत्येक को 1 लाख 21 हजार रुपए देने के आदेश जारी किए गए हैं। इससे मेयो के 575 और मेडिकल कॉलेज के 230 चिकित्स लाभान्वित होंगे।
वादा पूरा किया
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ हमारी बैठक हुई थी। उसमें उन्होंने 3 दिन में जीआर निकालने का वादा किया था। यह वादा उन्होंने पूरा किया है। -डॉ. सजल बंसल, अध्यक्ष,मार्ड मेडिकल
आत्मविश्वास बढ़ा है
हमारी मांगों पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संज्ञान लेकर निष्कर्ष तक पहुंचाया। इससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है। -डॉ. नितीन जगताप, अध्यक्ष मार्ड मेयो
मार्च 2022 में मिलेगी दूसरी किस्त
हाल ही में महाराष्ट्र भर के निवासी चिकित्सक फीस माफ करने की मुख्य मांग के साथ अन्य मांगों को लेकर हड़ताल किए थे। इसके बाद मुख्यमंत्री के साथ सेंट्रल मार्ड की बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री ने तीन दिन में जीआर निकालने का आश्वासन दिया था। इसको लेकर प्रशासन ने जीआर जारी कर महाराष्ट्र के प्रत्येक निवासी चिकित्सक को 1 लाख 21 हजार रुपए देने का आदेश जारी किया है। प्रशासन ने फीस माफ करने की जगह कोरोनाकाल में चिकित्सकों ने जो सेवाएं दी हैं, उसको देखते हुए सहानूभूति निधि देने का आदेश जारी किया है। यह निधि स्कॉलरशिप और स्टाइपेंड कोष में से दो चरणों में दी जाएगी। पहली किस्त इसी माह अक्टूबर और दूसरी मार्च 2022 में दी जाएगी। मनपा अंतर्गत आने वाले मेडिकल कॉलेज और पीजी संस्था के चिकित्सकों को मनपा की ओर से निधि दी जाएगी।
Created On :   9 Oct 2021 3:01 PM IST