आपकी खुशी देख मिलती है हिम्मत, पीएम आवास योजना के हितग्राहियों से मोदी ने की चर्चा 

Happiness on your face gives me courage, PM Modi interacted with Beneficiaries
आपकी खुशी देख मिलती है हिम्मत, पीएम आवास योजना के हितग्राहियों से मोदी ने की चर्चा 
आपकी खुशी देख मिलती है हिम्मत, पीएम आवास योजना के हितग्राहियों से मोदी ने की चर्चा 

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाने वाले हितग्राहियों से मंगलवार सुबह वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वन-टू-वन चर्चा की। देश के चुनिंदा शहरों में से छिंदवाड़ा के हितग्राहियों से भी पीएम मोदी ने चर्चा कर उनके अनुभव जाने। छिंदवाड़ा से आवास योजना का लाभ उठाने वाली  रेखा मालवी और पीएम नरेन्द्र मोदी के बीच वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए तकरीबन दो मिनट तीस सेकेंड चर्चा हुई। इस दौरान 12 अन्य  हितग्राही भी कलेक्ट्रेट के वीडियो कान्फ्रेसिंग हाल में मौजूद थे। हितग्राही रेखा मालवी ने नया मकान पाकर हुई खुशी के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया। पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी मुस्कुराते हुए कहा हितग्राहियों के चेहरे में खुशी देखकर मुझे काम करने की हिम्मत मिलती है। 

पीएम और हितग्राही के बीच इस तरह हुआ संवाद  
हितग्राही- नमस्ते सर, मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान मिला है, मैं बहुत खुश हूं। 
पीएम- इतने दिन बिना मकान के आप कैसे रहे।
हितग्राही- मैंने इतने दिन किराए के मकान और झुग्गी झोपड़ी में रहकर अपना जीवन बिताया है। मजदूरी करके जीवन यापन किया। 
पीएम- आपने पहले कभी घर बनाने के लिए कोशिश की थी ?
हितग्राही:- नहीं की सर, हमारी ओर कोई ध्यान नहीं देता था।  आप जैसे प्रधानमंत्री भाग्य से मिले हैं, इसके लिए मैं आपको धन्यवाद दूंगी आशीर्वाद दूंगी। सर आपके जैसे प्रधानमंत्री की भारत में जरुरत है। हम जैसे गरीबों के लिए आप ऐसे ही काम करते रहिए।  
पीएम- आपके सपने पूरे होंगे ऐसे ही कोशिश करेंगे, आपको मकान मिला अच्छा लगा। सभी माता बहनों के चेहरे मेें खुशी देख रहा हूं। 
हितग्राही:- सब खुश हैं। 
पीएम- आपकी खुशी के कारण मुझे काम करने की हिम्मत आ जाती है। 

Created On :   5 Jun 2018 1:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story