- Home
- /
- एमपी की प्रत्येक ग्राम पंचायत को...
एमपी की प्रत्येक ग्राम पंचायत को मिलेंगे हारमोनियम, ढोलक-झांझ मजीरा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत को हारमोनियम, ढोलक-तबला, झांझ-मजीरा और खंजरी वाद्य यंत्र दिये जाएंगे। इसके लिए राज्य मंत्री सुरेंद्र पटवा के संस्कृति विभाग के अंतर्गत 57 करोड़ 52 लाख रुपयों का बजट मंजूर किया गया है। बता दें कि प्रदेश में कुल 23 हजार 6 ग्राम पंचायतें हैं। इन्हें पहली बार शिवराज सरकार उक्त वाद्य यंत्र प्रदान करने जा रही है। हर ग्राम पंचायत को 25 हजार रुपये कीमत के उक्त सभी वाद्य यंत्र प्रदान किए जाएंगे।
विधानसभा के हाल के बजट सत्र में राज्य सरकार ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए अपने तीसरे पूरक बजट में इस नवीन राशि का प्रावधान किया गया है। इस पूरक बजट के विधानसभा से पास होने के बाद यह राज्यपाल के पास उनकी स्वीकृति के लिए जाएगा तथा हफ्तेभर में यह राज्यपाल द्वारा स्वीकृत हो जाएगा। इसके बाद यह बजट राशि संस्कृति विभाग के पास आ जायेगी। संस्कृति विभाग इस समूची राशि को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को सौंप देगा जो अपने अधीन प्रशासित ग्राम पंचायतों को उक्त वाद्य यंत्रों के क्रय के लिए राशि प्रदान करेगा।
गौरतलब है कि पूर्व में भी संस्कृति विभाग वाद्य यंत्रों के लिए धनराशि देता रहा है। परन्तु वह यह धनराशि कला दलों को प्रदान करता था। ये कला दल सामाजिक कुराीतियों के खिलाफ जनजागरण करने एवं सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने का कार्य करते हैं। अब यह कार्य सभी ग्राम पंचायतें करेंगी।
धर्मपाल पीठ और विश्व गुरुकुल सम्मेलन के लिए भी किया प्रावधान
ताजे पूरक बजट में संस्कृति विभाग के अंतर्गत धर्मपाल शोध पीठ की बहुविध गतिविधियों के लिए पांच करोड़ रुपये और विश्व गुरुकुल सम्मेलन के आयोजन के लिए भी पांच करोड़ रुपयों का प्रावधान किया गया है। भोपाल में चल रहे सात दिवसीय अंतराष्ट्रीय थियेटर ओलम्पिक के लिए भी 5 करोड़ रुपयों का प्रावधान किया गया है।
संचालक संस्कृति संचालनालय भोपाल के अक्षय कुमार सिंह ने मामले में कहा है कि ‘‘पूरक बजट में पहली बार संस्कृति विभाग को सभी ग्राम पंचायतों को वाद्य यंत्र प्रदान करने के लिए धनराशि मिली है। इसे जल्द ही पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को वितरण के लिए प्रदान किया जाएगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को राशि आवंटित करने पर यह लैप्स नहीं होगी।’’
Created On :   23 March 2018 3:08 PM IST