- Home
- /
- नागपुर के हरप्रीत सिंह दिखाएंगे...
नागपुर के हरप्रीत सिंह दिखाएंगे नेशनल बास्केटबॉल में जलवा, हुआ चयन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी के हैंडबॉल खिलाड़ी हरप्रीत सिंह रंधावा का चयन उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में आयोजित नेशनल बास्केटबॉल शिविर के लिए हुआ है। इस शिविर में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर भारतीय हैंडबॉल टीम का चयन किया जाएगा, जो 14 से 24 सितंबर के दौरान जॉर्डन के अम्मान में होने वाली 8वीं एशियन यूथ हैंडबॉल स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व करेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरप्रीत सिंह हिंगणा स्थित केन्द्रीय विद्यालय में 11वीं कक्षा का विद्यार्थी है।
पिता भी खिलाड़ी
राष्ट्रीय हैंडबॉल शिविर तक पहुंचने से पहले हरप्रीत ने कई प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। अंडर-14 आयु वर्ग की टीम को चैंपियनशिप दिलाने में उनका बहुमुल्य योगदान रहा। हरप्रीत के पिता इंदरजीत सिंह रंधावा एक अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं।
Created On :   28 Aug 2018 9:11 PM IST