क्या उद्धव ठाकरे ने शरद पवार को सौंप दिया है मुख्यमंत्री पद का प्रभार

Has Uddhav Thackeray handed over the charge of Chief Ministers post to Sharad Pawar?
क्या उद्धव ठाकरे ने शरद पवार को सौंप दिया है मुख्यमंत्री पद का प्रभार
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ने उठाया सवाल क्या उद्धव ठाकरे ने शरद पवार को सौंप दिया है मुख्यमंत्री पद का प्रभार

डिजिटल डेस्क,  मुंबई। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार द्वारा मंत्रियों और अधिकारियों की बैठके लिए जाने पर प्रदेश भाजपा ने सवाल उठाए हैं। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व विधायक राम कदम ने मंगलवार को कहा कि क्या मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सीएम पद चार्ज शरद पवार को सौंप दिया है?  राम कदम ने  कहा कि एक वीडियो सामने आया है जिसमे श्री पवार मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक करते दिखाई दे रहे हैं। भाजपा विधायक ने कहा कि राकांपा अध्यक्ष किस अधिकार से मुख्यमंत्री की जगह बैठके ले रहे हैं। संविधान के अनुसार इस तरह की बैठक सिर्फ मुख्यमंत्री ले सकते हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या मुख्यमंत्री ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद का प्रभार पवार को सौप दिया है। भाजपा विधायक ने कहा कि यह देश-राज्य बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान से चलता है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ठाकरे के ऑपरेशन के बाद से वे कामकाज में सक्रिय भागीदारी नहीं कर रहे हैं।
 

Created On :   11 Jan 2022 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story