भारत के लिए खेलने का सपना है, फिलहाल प्रदर्शन पर फोकस : जितेश

Have a dream to play for India, for now focus on performance: Jitesh
भारत के लिए खेलने का सपना है, फिलहाल प्रदर्शन पर फोकस : जितेश
खेल भारत के लिए खेलने का सपना है, फिलहाल प्रदर्शन पर फोकस : जितेश

सुजन मसिद , नागपुर । पंजाब किंग्स के विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में खुद को साबित कर चुके जितेश शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में अपने प्रदर्शन से उत्साहित जरूर हैं, लेकिन फिलहाल उनका फोकस और बेहतर प्रदर्शन पर है। दैनिक भास्कर से विशेष बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि टीम इंडिया में खेलना हर किसी का सपना होता है। आईपीएल में मुझे पंजाब किंग्स की ओर से खेलने का अवसर मिला है और मुझे खुशी है कि मैं टीम के लिए विशेष योगदान दे पाया। जितेश ने इस सत्र में कुल 12 मुकाबलों की 10 पारियों में 234 रन बनाए।

बस मैदान पर प्रदर्शन करना चाहता हूं
आईपीएल 2022 में विदर्भ के उमेश यादव के अलावा जितेश शर्मा ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान वीरेन्द्र सहवाग ने जितेश को भारतीय टीम में शामिल करने की वकालत की। हालांकि जितेश मान रहे हैं, टीम इंडिया तक सफर करना आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं वीरू भाई का आभारी हूं, उन्होंने मेरा मनोबल बढ़ाया है। पर सच कहूं तो, अभी टीम इंडिया के बारे में मैं नहीं सोच रहा हूं। टीम इंडिया के लिए सिलेक्ट होना मेरे हाथ में नहीं है। मैं बस मैदान पर प्रदर्शन करना चाहता हूं। 10 दिन के ब्रेक के बाद मैं वीसीए के लिए प्रतिबद्धता से जुड़ जाऊंगा।

कुंबले ने रात को अगले दिन मैच खेलने की जानकारी दी
आईपीएल में किसी टीम के लिए डेब्यू करना सपना साकार होने जैसा है। जितेश ने कहा कि अभ्यास के बाद टीम मीटिंग हुई और फिर रात में टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने अगले मैच की अंतिम एकादश में शामिल किए जाने की जानकारी मुझे दी। मेरे लिए उस वक्त की खुशी को बयां कर पाना मुश्किल है। मैं उनका आभारी हूं। मैंने अंतिम एकादश में शामिल किए जाने की बात अपने घर वालों को भी नहीं बताया। अगले दिन मुझे मैच खेलता देख घरवाले, परिजन खुशी से झूम उठे। मैच समाप्त होने के बाद मैंने घरवालों से फोन पर बात की।

टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई, इसका जरूर मलाल है 
बेहतर प्रदर्शन के बाद भी पंजाब किंग्स प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई, जिसका मलाल है। हमारी टीम शीर्ष चार में रहने का हकदार थी। टीम में सभी खिलाड़ी संयुक्त रूप से प्रदर्शन कर रहे थे। ड्रेसिंग रूम का परिवेश बढ़िया था। आईपीएल का अनुभव निश्चित रूप से फायदेमंद साबित होगा।
 

Created On :   24 May 2022 5:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story