मेडिकल पीजी में सामान्य वर्ग की सीटें कम करने पर HC ने पूछा कारण

HC asked the reason for reducing general class seats in medical PG
मेडिकल पीजी में सामान्य वर्ग की सीटें कम करने पर HC ने पूछा कारण
मेडिकल पीजी में सामान्य वर्ग की सीटें कम करने पर HC ने पूछा कारण

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जानना चाहा है कि साल 2020-21 में मेडिकल के स्नातकोत्तर(पीजी) पाठ्यक्रम की सामान्य वर्ग की सीटे क्यों घटाई गई हैं और इसके पीछे क्या कारण है। न्यायमूर्ति एन जे जमादार ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि आगामी19 मई तक याचिका को लेकर हलफनामा दायर करे। हाईकोर्ट में डॉ पुष्कर डोगरे की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई चल रही है। याचिका में मुख्य रुप से सीट आवंटन पर सवाल उठाए गए हैं। 

याचिका के मुताबिक साल 2019 में पीजी की 972 सीटें थी। इसमें से 330 सीटे सामान्य वर्ग के लिए रखी गई थी। इस बीच सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया। इसके बाद 25 प्रतिशत सीटें बढ़ाने का दावा किया गया। इस बार साल 2020-21 के लिए पीजी में प्रवेश के लिए 1168 सीटें दिखाई गई हैं। लेकिन इसमें से सामान्य वर्ग के लिए सिर्फ 327 सीटें हैं। इस तरह से यह सीटें पिछले साल के मुकाबले कम है। न्यायमूर्ति ने याचिका पर गौर करने के बाद सरकार को जवाब देने को कहा और मामले की सुनवाई 19 मई तक के लिए टाल दी। 

Created On :   16 May 2020 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story