हाईकोर्ट का मुंबई पुलिस से सवाल- बिल्डर लोहारिया हत्याकांड में कितनों की होगी गवाही

HC questioned to Mumbai police : How many witness in builder Loharia murder case
हाईकोर्ट का मुंबई पुलिस से सवाल- बिल्डर लोहारिया हत्याकांड में कितनों की होगी गवाही
हाईकोर्ट का मुंबई पुलिस से सवाल- बिल्डर लोहारिया हत्याकांड में कितनों की होगी गवाही

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने पुलिस से जानना चाहा है कि साल 2013 के बिल्डर सुनील लोहारिया हत्याकांड मामले की सुनवाई कब तक पूरा होना अपेक्षित है और वह इस प्रकरण में बिल्डर सुरेश बिजलानी के खिलाफ किताने मुख्य गवाहों की निचली अदालत में में गवाही कराएगी। न्यायमूर्ति आरवी मोरे व न्यायमूर्ति भारती डागरे की बेंच ने यह निर्देश मामले में आरोपी सुरेश बिजलानी की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया। बेंच ने पुलिस को इस मामले में 21 नवंबर तक हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया है। इससे पहले बेंच ने प्रकरण को लेकर एक पुलिस अधिकारी की ओर से दायर हलफनामे पर गौर करने के बाद पाया कि मामले में कुल 70 गवाह है जिसमे से 6 गवाहों की गवाही हो चुकी है। हलफनामे में साफ नहीं किया गया था कि अभियोजन पक्ष बिजलानी के खिलाफ कितने गवाहों की गवाही कराएगा और उसके लिए कितने गवाह महत्वपूर्ण हैं। इससे नाराज बेंच ने पुलिस को उपरोक्त निर्देश दिया।

Created On :   13 Nov 2018 1:52 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story